Stock Markets Update, February 25, 2025: वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (25 फरवरी) को लगभग सपाट खुलने के बाद रिकवरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मामूली गिरावट के साथ 74,440 पर ओपन हुआ। सोमवार को यह 74,454 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, सुबह 11:20 बजे सेंसेक्स 167.92 अंक या 0.23% चढ़कर 74,622.33 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) आज गिरावट के साथ 22,516.45 पर खुला। हालांकि, खुलते ही यह हरे निशान में आ गया था। सुबह 11:20 बजे निफ्टी 10.65 अंक या 0.05% की मामूली बढ़त लेकर 22,564 पर चल रहा था।
घरेलू शेयर बाजार सोमवार (24 फरवरी) को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए थे। पिछले ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 856.65 अंक या 1.14 प्रतिशत गिरकर 74,454.41 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 242.55 अंक या 1.06 प्रतिशत गिरकर 22,553.35 पर बंद हुआ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि अगले सप्ताह एक महीने का समय पूरा होने के बाद कनाडा और मैक्सिको से इम्पोर्ट पर टैरिफ योजना पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टैरिफ निर्धारित समय पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अन्य देशों ने अमेरिका का ‘फायदा उठाया’ है। ट्रम्प ने टैरिफ लगाने के अपने इरादे को दोहराते हुए कहा कि ‘हम बहुत सारे क्षेत्र बनाने जा रहे हैं।’
बता दें कि ट्रम्प ने 1 फरवरी को कई आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें मैक्सिकन और कनाडाई उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ, साथ ही कनाडाई ऊर्जा पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाना शामिल था।
अमेरिकी शेयर बाजारों में नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 1.2 प्रतिशत नीचे बंद हुआ, जबकि वॉल स्ट्रीट पर एसएंडपी500 रातों-रात 0.5 प्रतिशत फिसल गया। हालांकि, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.08 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
एशिआई बाजारों में मंगलवार सुबह जापान का निक्केई इंडेक्स 0.94 प्रतिशत नीचे था, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.52 प्रतिशत फिसल गया, ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स200 0.86 प्रतिशत गिर गया, और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.8 प्रतिशत नीचे आ गया।