आज यानी 14 जून को बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 18.99 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 63,162.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18731 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग
प्री-ओपनिंग में बाजार में सुस्ती देखने को मिली। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 195.32 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 62,947.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 29.20 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 18,687.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
यूएस सीपीआई (US CPI) में गिरावट दर्ज होने से घरेलू बाजार आज यानी बुधवार को तेजी के साथ शुरुआत कर सकते है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच SGX Nifty भी हरे निशान में खुला । आज सुबह 8 बजे यह 50 अंक बढ़कर 18,833 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं, मई में अमेरिकी मुद्रास्फीति की दर 4 फीसदी बढ़ी, जो कि दो साल से अधिक समय में सबसे कम एनुअल ग्रोथ रेट है। अप्रैल में इसमें 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।
वहीं, एसएंडपी 500 0.7 फीसदी बढ़ गया, Dow Jones और Nasdaq क्रमशः 0.4 प्रतिशत और 0.8 प्रतिशत अधिक बंद हुए।
एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। Nikkei, Hang Seng, Shenzhen Component और Strait times में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।
घरेलू बाजार में, मई के लिए WPI या थोक मुद्रास्फीति को दलाल स्ट्रीट द्वारा बारीकी से ट्रैक किया जाएगा।
14 जून को शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस: Adani Group, Zee, HFCL, RIL, SBI Life, Zydus Lifesciences, KEC International, Maruti Suzuki
कल कैसी थी शेयर बाजार की रफ्तार?
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई। बाजार ने हरे निशान पर कारोबार का समापन किया। 13 जून को कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 418 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 115 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,716.15 पर बंद हुआ।