facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Stock Market Update: शेयर बाजार में मचा कोहराम, Sensex 1,800 अंक गिरा, Nifty 25,300 से नीचे फिसला

Stock market: 1 अक्टूबर को निफ्टी 160 पॉइंट्स के दायरे में ट्रेड हुआ, लेकिन हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ, जिससे लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई।

Last Updated- October 03, 2024 | 2:48 PM IST
stock market crash
Representative image

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में तेज नुकसान हुआ, क्योंकि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और इंडेक्स डेरिवेटिव्स के नए नियमों का असर बाजार पर पड़ा।

दोपहर 2:00 बजे करीब सेंसेक्स 1,804 अंक गिरकर 82,461 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50, 556 अंक गिरकर 25,240 पर पहुंच गया।

Market@12pm:  भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसका कारण मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और इंडेक्स डेरिवेटिव में ट्रेडिंग के नए नियमों का लागू होना है, जिससे निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा।

दोपहर 12:00 बजे बीएसई सेंसेक्स 1,330 अंकों की गिरावट के साथ 82,936 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 50, 404 अंक गिरकर 25,392 पर आ गया, जो 1.57 प्रतिशत की गिरावट है।

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50  गुरुवार को भारी गिरावट में कारोबार करते दिख रहे हैं। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और इंडेक्स डेरिवेटिव्स के नए नियम लागू होने से बाजार में नकारात्मक माहौल बना हुआ है।

सुबह 10:40 बजे, बीएसई सेंसेक्स 890.66 अंक यानी 1.06% गिरकर 83,375.63 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50, 280.25 अंक या 1.09% गिरकर 25,516.65 पर पहुंच गया।

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

बीएसई सेंसेक्स पर केवल दो शेयर बढ़त में रहे – जेएसडब्ल्यू स्टील (1.66 प्रतिशत की बढ़त) और टाटा स्टील, जबकि बाकी सभी शेयरों में गिरावट देखी गई। सबसे ज्यादा नुकसान महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.23 प्रतिशत की गिरावट) को हुआ, इसके बाद एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया और पावर ग्रिड कॉर्प में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 50 पर, हिंदाल्को इंडस्ट्रीज (0.66 प्रतिशत की बढ़त) इकलौता लाभ में रहा, जबकि बाकी सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सबसे ज्यादा गिरावट आइचर मोटर्स (312 प्रतिशत की गिरावट) में रही, इसके बाद बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी गिरावट आई।

इसके अलावा, सभी सेक्टोरल इंडेक्स, मेटल को छोड़कर, लाल निशान में कारोबार करते दिखे।

Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को लाल निशान में खुले। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और सूचकांक डेरिवेटिव्स के नए नियमों के लागू होने से बाजार पर दबाव देखा गया।

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 704 अंक गिरकर 83,561 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 भी 231 अंक गिरकर 25,565 पर कारोबार करता दिखा।

आज कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

भारतीय इक्विटी बेंचमार्क, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50, आज गांधी जयंती के मौके पर मध्य-सप्ताह के ब्रेक के बाद आज यानी गुरुवार को फिर से ट्रेडिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। मंगलवार को निफ्टी 160 पॉइंट्स के दायरे में ट्रेड हुआ, लेकिन हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ, जिससे लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज की जल्द एक्सपायरी ने बाजार में अस्थिरता बढ़ाई।

भारतीय बाजारों में गुरुवार को गिरावट के साथ शुरुआत होने की उम्मीद है, क्योंकि GIFT निफ्टी फ्यूचर्स निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद भाव से करीब 250 पॉइंट नीचे 25,737 पर ट्रेड करता दिखा।

इस बीच, एशियाई बाजारों में जापानी स्टॉक्स सबसे आगे रहे, जिन्हें वॉल स्ट्रीट के हल्के बढ़त के बाद समर्थन मिला, हालांकि मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ रहा है। निक्केई 225 में 2.57 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि टोपिक्स इंडेक्स में 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: क्रिस्टोफर वुड ने भारतीय शेयरों में निवेश घटाया, कहा- बाजारों के लिए भूराजनीति सबसे बड़ा जोखिम

ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 भी 0.25 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा। वहीं, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स 22,438 पर थे, जो पिछले क्लोज़ 22,443.73 से थोड़ा कम था। बुधवार को यह इंडेक्स 6 प्रतिशत बढ़कर 22 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।

अमेरिका में प्रमुख सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। S&P 500 में 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,709.54 पर बंद हुआ, जबकि डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 39 पॉइंट चढ़कर 42,196.52 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,925.12 पर बंद हुआ।

1 अक्टूबर को कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन और लगातार तीसरे सेशन में 1 अक्टूबर (मंगलवार) को  शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। BSE, NSE के बेंचमार्क इंडेक्स करीब-करीब सपाट पर बंद हुए। कारोबार के दौरान शेयर बाजार का रुख उतार-चढ़ाव भरा रहा और अंत में S&P BSE Sensex 0.04% या 33.49 अंक गिरकर 84,266.29 के लेवल पर तो वहीं, निफ्टी-50 भी 0.05% या 13.95 अंक लुढ़ककर 25,796.90 के लेवल पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में मंंगलवार को IT और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने दम भरा। जिसके चलते भारी गिरावट का सामना मार्केट को नहीं करना पड़ा। व्यापक सूचकांकों की बात की जाए तो निफ्टी स्मॉलकैप 100 आज 0.79% और निफ्टी मिडकैप 100 0.34% की बढ़त बनाने में सफल रहे।

 

First Published - October 3, 2024 | 7:28 AM IST

संबंधित पोस्ट