facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Stock Market Update: बाजार में तेजी जारी; Sensex 200 अंक चढ़ा, Nifty 24,300 के ऊपर

Stock Market Today: एशिया में, बाजार सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 2,886.50 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को पार कर गया।

Last Updated- July 04, 2024 | 11:28 AM IST
Stock Market
Representative Image

Stock Market Update: शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। सुबह 11:30 के करीब, BSE Sensex 200 अंकों के उछाल के साथ 80,189 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। वहीं, NSE Nifty50 0.23 फीसदी बढ़कर 24,341.85 के लेवल पर दिखा।

Opening Bell: गुरुवार को भारतीय बाजार में शानदार तेजी के साथ शुरुआत की। बाजार के प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। शुरुआती व्यापार में सेंसेक्स ने 80,300 के स्तर को पार कर लिया, जबकि निफ्टी50 ने 24,350 के स्तर को पार किया

बीएसई सूचकांक 80,331 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा और शुरुआती सौदों में 225 अंक की बढ़त के साथ 80,212 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी50 ने 24,372 का नया उच्चतम स्तर छूआ और 69 अंक की बढ़त के साथ 24,356 पर कारोबार करता दिखा।

Top Gainers and Top Losers

आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, टीसीएस और टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा तेजी आई, जबकि एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, अडानी एंटरप्राइजेज और एचडीएफसी लाइफ में गिरावट दर्ज की गई।

व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.36 प्रतिशत और 0.57 प्रतिशत बढ़े। सेक्टर के लिहाज से, निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़त वाला इंडेक्स (1 फीसदी ऊपर) रहा, जबकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स सबसे ज्यादा पिछड़ा (0.06 फीसदी नीचे) ।

कैसी होगी आज बाजार की शुरुआत?

भारत के शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ खुल सकते हैं। ग्लोबल मार्केट्स में भी तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 7:40 बजे, GIFT Nifty 97 अंक ऊपर 24,462 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जिससे सूचकांकों के लिए नए रिकॉर्ड ऊंचाई का संकेत मिल रहा है।

एशिया में, बाजार सकारात्मक रुझान के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 2,886.50 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को पार कर गया। टॉपिक्स 0.45 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निक्केई 225 में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अन्य सूचकांकों में, ASX200 में 1 प्रतिशत, कोस्पी में 0.8 प्रतिशत, और हैंग सेंग में 0.46 प्रतिशत की बढ़त हुई।

यूएस मार्केट में भी तेजी देखने को मिली। एसएंडपी 500 में 0.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई,  नैस्डैक कंपोजिट 0.88 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। हालांकि, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.06 प्रतिशत गिर गया।

घरेलू बाजार में, बाजार की दिशा को वैश्विक संकेत, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के प्रवाह और साप्ताहिक वायदा एवं विकल्प (F&O) की समाप्ति द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Stock Market: तेजी के रथ पर सवार दलाल पथ, सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार

कल कैसी थी बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत रुझानों के बीच बैंकिंग और FMCG शेयरों में भारी खरीदारी के बाद बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार इंट्रा-डे ट्रेड में ऐतिहासिक 80,000 का स्तर पार किया, जबकि निफ्टी बुधवार को 162 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 632.85 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर दिन में पहली बार 80,074.30 के रिकॉर्ड इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। बाद में इंडेक्स मामूली रूप से फिसलकर 80,000 के स्तर के करीब 79,986.80 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 545.35 अंक या 0.69 प्रतिशत ऊपर है।

वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी 162.65 अंक या 0.67 प्रतिशत चढ़कर 24,286.50 के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। दिन के दौरान, यह 183.4 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 24,307.25 के नए इंट्राडे रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।

First Published - July 4, 2024 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट