facebookmetapixel
दुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टर

Stock Market: तेजी के रथ पर सवार दलाल पथ, सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार

निवेशकों के उत्साहित होने से सेंसेक्स 545 अंक और निफ्टी 163 अंक उछला 

Last Updated- July 03, 2024 | 11:08 PM IST
Maruti Suzuki Share price

Stock Market: बेंचमार्क सेंसेक्स आज पहली बार 80,000 का आंकड़ा लांघ आया। 4 जून को चुनाव परिणाम के दिन 70,234 अंक पर ठहरा सेंसेक्स अभी तक करीब 10,000 अंक चढ़ चुका है। चुनाव के बाद नई गठबंधन सरकार में भी आर्थिक एजेंडा जारी रहने तथा वृद्धि एवं पूंजीगत खर्च में तेजी की उम्मीद से बेंचमार्क सूचकांक में तकरीबन 14 फीसदी तेजी आ चुकी है।

कारोबार के दौरान 80,074 के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स नीचे आया और कुल 545 अंक की बढ़त के साथ 79,987 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की बढ़त में आधे से ज्यादा योगदान एचडीएफसी बैंक के शेयर का रहा। निफ्टी 50 भी 163 अंक के लाभ के साथ 24,287 पर बंद हुआ।

देसी-विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली, उत्साहजनक वृहद आ​र्थिक संकेतक और कंपनियों की कमाई का अनुमान बेहतर रहने से बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इस साल अभी तक दो अंक में वृद्धि दर्ज कर चुका है। 2024 में अभी तक सेंसेक्स 10.7 फीसदी और निफ्टी 11.76 फीसदी चढ़ा है।

अमेरिका में दर कटौती की उम्मीद फिर बढ़ने से भी निवेशकों का हौसला और विदेशी निवेश का प्रवाह बढ़ा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 5,484 करोड़ रुपये की लिवाली की और देसी संस्थागत निवेशकों ने 924 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। देसी संस्थागत निवेशकों ने इस साल शेयर बाजार में 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज के चेयरमैन और सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल ने कहा, ‘खुदरा निवेश मजबूत बना हुआ है। विदेशी निवेशक भी अब लिवाली कर रहे हैं। एक साल में निफ्टी 28,000 या 30,000 पर पहुंचने का अनुमान है और सेंसेक्स दो साल में 1,00,000 पर पहुंच सकता है। बीच में कुछ गिरावट भी आ सकती है मगर कुल मिलाकर आगे की तस्वीर सकारात्मक है।’

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की सत्ता में वापसी और प्रमुख मंत्रालयों में किसी तरह का फेरबदल नहीं होने से बाजार के अनुकूल नीतियां बरकरार रहने की उम्मीद है।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यूआर भट्ट ने कहा कि वै​श्विक अर्थव्यवस्था दबाव में है मगर भारत के उच्च आवृ​त्ति वाले संकेतक मजबूत बने हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘लोग अपनी बचत म्युचुअल फंडों और अन्य वित्तीय संप​त्तियों में लगा रहे हैं, जिससे हर महीने इ​क्विटी में 2 से 3 अरब डॉलर का निवेश आ रहा है। महामारी के बाद बाजार में आने वाले निवेशक भी बड़ी मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं। देसी निवेशक भी लगातार निवेश कर रहे हैं। बाजार में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई तभी उनका रुख पता चल सकता है।’

हालिया तेजी के बाद मूल्यांकन लंबी अव​धि के औसत से अ​धिक हो गया है। सेंसेक्स अगले एक साल के प्राइस टु अर्निंग (पीई) के 21.3 गुना पर और निफ्टी 21 गुना पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के पांच साल का पीई औसत 20 गुना और निफ्टी का 19.2 गुना है।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 445 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

First Published - July 3, 2024 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट