facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

Stock Market Update: शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा; निफ्टी 23,200 के पार

देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे, विदेशी निवेशकों का रवैया, साप्ताहिक एफएंडओ निफ्टी समाप्ति और वैश्विक बाजारों के संकेत आज बाजार की दिशा तय करेंगे।

Last Updated- January 23, 2025 | 2:52 PM IST
Stock Market: Sensex and Nifty slipped almost half percentसेंसेक्स और निफ्टी करीब आधा फीसदी फिसले

Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (23 जनवरी) को एक बार फिर गिरावट में खुले। हालांकि, बाद में वापसी करते हुए बाजार हरे निशान में लौट गए।

बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल?

बेंचमार्क शेयर बाजार इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को दिन के चढ़कर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक के तीसरी तिमाही के आंकड़ों से निजी बैंक शेयरों को बढ़ावा मिला। साथ ही आईटी स्टॉक्स में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला।

बीएसई सेंसेक्स 567 अंक (0.75 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 76,405 पर और निफ्टी 131 अंक (0.57 प्रतिशत) बढ़कर 23,155 पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 1.34 फीसदी और 1.63 फीसदी की गिरावट आई।

आज के ट्रिगर पॉइंट्स

देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे, विदेशी निवेशकों का रवैया, साप्ताहिक एफएंडओ निफ्टी समाप्ति और वैश्विक बाजारों के संकेत आज बाजार की दिशा तय करेंगे।

आज इन कंपनियों के Q3 रिजल्ट्स

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन, एम्बर एंटरप्राइजेज, साइएंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, ग्रीव्स कॉटन, एचपीसीएल, मैनकाइंड फार्मा, एम्फैसिस, स्पंदना स्फूर्टी, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, उज्जीवन एसएफबी, अल्ट्राटेक सीमेंट और यूनाइटेड स्पिरिट्स समेत 59 कंपनियां गुरुवार (23 जनवरी) को अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

First Published - January 23, 2025 | 8:01 AM IST

संबंधित पोस्ट