शेयर बाजार

Stock Market Update: शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार, सेंसेक्स में 14 अंक की बढ़त; निफ्टी 22,535 के करीब

गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स से मजबूत संकेत लेते हुए घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 गुरुवार (27 फरवरी) को बढ़त में खुल सकते हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 27, 2025 | 1:27 PM IST

Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (27 फरवरी) को मजबूत शुरुआत के साथ हरे निशान में खुले। हालांकि, बाद प्रमुख बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स लगभग सपाट लेवल पर आ गया और निफ्टी50 लाल निशान में फिसल गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) दोपहर 1:30 बजे 0.04 अंक गिरकर 74,602 पर सपाट कारोबार कर रहा था। यह 104 अंक चढ़कर 74,706 अंक पर खुला। जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में 74,602 पर बंद हुआ था।

विदेशी निवेशकों (FIIs) का रुख, अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ईयू को 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी और वैश्विक बाजारों के संकेत आज भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे।

पिछले ट्रेडिंग सेशन में मंगलवार को सेंसेक्स ने 5 दिन की गिरावट का दौर समाप्त किया और 147.71 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 74,602.12 पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी50 0.03 प्रतिशत गिरकर 22,547.55 पर बंद हुआ। वहीं, महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहे।

Also Read: क्या आप ‘Buy now, pay later’ से शेयर खरीदने की सोच रहे हैं? जरा ठहरिए, पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

प्रमुख अमेरिकी इंडेक्सिस में सकारात्मक बढ़त के बाद गुरुवार को ज्यादातर एशिआई बाजार ऊंचे रहे। एएसएक्स 200 0.38 प्रतिशत बढ़कर कारोबार कर रहा था, जबकि जाप निक्केई इंडेक्स 0.54 प्रतिशत बढ़ा और टॉपिक्स 0.66 प्रतिशत बढ़ा। इस बीच, कोस्पी 0.6 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था।

अमेरिका में, S&P 500 मामूली बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा, और चार दिनों की गिरावट का सिलसिला 5,956.06 पर समाप्त हुआ। हालांकि, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 188.04 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 43,433.12 पर बंद हुआ, जबकि पहले लगभग 245 अंक की बढ़त थी। इस बीच, नैस्डैक कंपोजिट 0.26 प्रतिशत बढ़कर 19,075.26 पर बंद हुआ।

First Published : February 27, 2025 | 8:07 AM IST