जबरदस्त बिकवाली और ग्लोबल बाजारों में कमजोर रुख के चलते शेयर बाजार की परफॉर्मेंस में गिरावट देखने को मिल रही है। इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में जहां संसेक्स 1 फीसदी तक लुढ़क गया वहीं, Nifty-50 में भी करीब 0.68 फीसदी तक गिर गया। इस दौरान सबसे ज्यादा जिस सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, वह है ऑयल ऐंड गैस। बाजार के अंतिम कारोबारी दिन में ऑयल ऐंड गैस के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई और इस सेक्टर के शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
ऑयल ऐंड गैस सेक्टर्स की कंपनियों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बुरा हाल सरकारी कंपनियों का रहा। NSE पर लिस्टेड कुल 15 कंपनियों में से सिर्फ एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (Aegis Logistics Ltd), अदाणी टोटाल गैस (ATGL) और गुजरात सरकार की गुजरात गैस लिमिटेड के शेयरों में उछाल देखने को मिला। बाकी सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सबसे बड़ी गिरावट जिस कंपनी के शेयरों में देखने को मिली वह है हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस लिमिटेड (Hindustan Petroleum Gas Limited). HPCL के शेयर 15 मार्च को 6.36 फीसदी की गिरावट के साथ 468.30 रुपये पर बंद हुए। इंडियन ऑयल (IOC) का भी काफी बुरा हाल रहा। इसके शेयरों ने 5.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की।
इसी तरह भारत पेट्रोलियम के शेयरों में 4.15 फीसदी औऱ ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के शेयरों में 4.04 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली।
गौरतलब है कि 14 मार्च को सरकार ने ऐलान किया कि ऑयल मार्केटिंग कंपनिया (OMC) 22 महीने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाएंगी। इसके बाद शुक्रवार से पेट्रोल-डीजल 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। ऐसे में मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को आशंका है कि पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतें घटाने के सरकार के फैसले से कंपनियों का मुनाफा मार्जिन प्रभावित हो सकता है।
ऑयल ऐंड गैस कंपनियों के बाद जिस सेक्टर का सबसे बुरा हाल रहा वह था ऑटो सेक्टर। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन ओवरऑल इस सेक्टर के शेयरों में 1.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। NSE पर इसके शेयर सबसे ज्यादा 4.99 फीसदी गिर गए। इसके बाद TVS Motors (4.26 %), Tata Motors (2.46%), Tube Investment India Limited (2.25%) औऱ हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2.23 फीसदी तक गिर गए। ऑटो सेक्टर की इन कंपनियों का शुक्रवार को सबसे बुरा हाल रहा।
अन्य सेक्टर्स की बात की जाए तो हेल्थकेयर तीसरे नंबर पर सबसे बुरा परफॉर्मेंस करने वाला सेक्टर रहा। इसकी कंपनियों के शेयरों में ओवरऑल 1 फीसदी की गिरावट आई। जबकि, फार्मा सेक्टर 0.5 फीसदी और IT सेक्टर 0.4 फीसदी Iकी गिरावट के साथ चौथे और पांचवे नंबर के सबसे खराब परफॉर्मिंग स्टॉक्स रहे।
माना जा रहा है कि इन दिनों विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) दोनों, जमकर शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं। जिसके चलते बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है।