facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

Stock Market: ऑयल ऐंड गैस कंपनियों का रहा सबसे बुरा हाल, दूसरे सेक्टर्स की कैसी रही परफॉर्मेंस

NSE पर लिस्टेड कुल 15 ऑयल ऐंड गैस कंपनियों में से सिर्फ Aegis Logistics Ltd, ATGL और गुजरात सरकार की गुजरात गैस लिमिटेड के शेयरों में उछाल देखने को मिला।

Last Updated- March 17, 2024 | 7:53 PM IST
Share Market Live

जबरदस्त बिकवाली और ग्लोबल बाजारों में कमजोर रुख के चलते शेयर बाजार की परफॉर्मेंस में गिरावट देखने को मिल रही है। इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन में जहां संसेक्स 1 फीसदी तक लुढ़क गया वहीं, Nifty-50 में भी करीब 0.68 फीसदी तक गिर गया। इस दौरान सबसे ज्यादा जिस सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, वह है ऑयल ऐंड गैस। बाजार के अंतिम कारोबारी दिन में ऑयल ऐंड गैस के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई और इस सेक्टर के शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

Oil and Gas कंपनियों के क्यों सबसे ज्यादा गिरे शेयर?

ऑयल ऐंड गैस सेक्टर्स की कंपनियों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बुरा हाल सरकारी कंपनियों का रहा। NSE पर लिस्टेड कुल 15 कंपनियों में से सिर्फ एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (Aegis Logistics Ltd), अदाणी टोटाल गैस (ATGL) और गुजरात सरकार की गुजरात गैस लिमिटेड के शेयरों में उछाल देखने को मिला। बाकी सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सबसे बड़ी गिरावट जिस कंपनी के शेयरों में देखने को मिली वह है हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस लिमिटेड (Hindustan Petroleum Gas Limited). HPCL के शेयर 15 मार्च को 6.36 फीसदी की गिरावट के साथ 468.30 रुपये पर बंद हुए। इंडियन ऑयल (IOC) का भी काफी बुरा हाल रहा। इसके शेयरों ने 5.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की।

इसी तरह भारत पेट्रोलियम के शेयरों में 4.15 फीसदी औऱ ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के शेयरों में 4.04 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली।

गौरतलब है कि 14 मार्च को सरकार ने ऐलान किया कि ऑयल मार्केटिंग कंपनिया (OMC) 22 महीने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाएंगी। इसके बाद शुक्रवार से पेट्रोल-डीजल 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। ऐसे में मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को आशंका है कि पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतें घटाने के सरकार के फैसले से कंपनियों का मुनाफा मार्जिन प्रभावित हो सकता है।

Auto Stocks का क्या रहा हाल

ऑयल ऐंड गैस कंपनियों के बाद जिस सेक्टर का सबसे बुरा हाल रहा वह था ऑटो सेक्टर। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन ओवरऑल इस सेक्टर के शेयरों में 1.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। NSE पर इसके शेयर सबसे ज्यादा 4.99 फीसदी गिर गए। इसके बाद TVS Motors (4.26 %), Tata Motors (2.46%), Tube Investment India Limited (2.25%) औऱ हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2.23 फीसदी तक गिर गए। ऑटो सेक्टर की इन कंपनियों का शुक्रवार को सबसे बुरा हाल रहा।

हेल्थकेयर, फार्मा और IT सेक्टर्स  भी परफॉर्मेंस में सबसे नीचे

अन्य सेक्टर्स की बात की जाए तो हेल्थकेयर तीसरे नंबर पर सबसे बुरा परफॉर्मेंस करने वाला सेक्टर रहा। इसकी कंपनियों के शेयरों में ओवरऑल 1 फीसदी की गिरावट आई। जबकि, फार्मा सेक्टर 0.5 फीसदी और IT सेक्टर 0.4 फीसदी Iकी गिरावट के साथ चौथे और पांचवे नंबर के सबसे खराब परफॉर्मिंग स्टॉक्स रहे।

माना जा रहा है कि इन दिनों विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) दोनों, जमकर शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं। जिसके चलते बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

First Published - March 17, 2024 | 7:53 PM IST

संबंधित पोस्ट