facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Stock Market: निफ्टी 22,300 के पार, क्या बाजारों में बढ़ रहा है जोखिम? एनालिस्ट ने बताई आगे की राह

Stock Market: चिंता का अन्य पहलू है तेजी की व्यापकता, जो पिछले तीन महीने में छोटी हुई है और अब निफ्टी-50 में उतने ही शेयर चढ़ रहे हैं, जितने में गिरावट आ रही है।

Last Updated- March 01, 2024 | 10:17 PM IST
Stocks to Buy

वित्त वर्ष 2021 में मोटे तौर पर कोविड-19 संबंधी असामान्य हालात में हुए शानदार प्रदर्शन को छोड़ दें तो निफ्टी निश्चित तौर पर एक दशक में किसी वित्त वर्ष का सबसे अच्छे प्रदर्शन दर्ज करने की राह पर है। वित्त वर्ष 24 के पहले 11 महीने में निफ्टी-50 इंडेक्स में 26.6 फीसदी की उछाल आई है। वित्त वर्ष 21 में हुई करीब 71 फीसदी की बढ़ोतरी को छोड़ दें तो वित्त वर्ष 2015 में सबसे अच्छा रिटर्न 26.7 फीसदी देखने को मिला था।

पिछले 11 महीने में निफ्टी 8 मौकों पर (मासिक आधार पर) ऊंचा बंद हुआ है और फरवरी 2024 के आखिर तक उसका औसत मासिक रिटर्न 2.2 फीसदी रहा है। हालांकि हाल के महीनों में तेजी की रफ्तार सुस्त होती नजर आई और आखिरी दो महीने में शुद्ध रिटर्न क्रमश: -0.1 फीसदी व 1.2 फीसदी रहा है, जो कुल औसत से नीचे है।

जेफरीज के वैश्विक प्रमुख (इक्विटी रणनीति) क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि बाजारों में काफी तेजी (खास तौर से मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में) ने मूल्यांकन महंगा बना दिया है जो सबसे बड़ा अल्पावधि जोखिम है। वुड ने ग्रीड ऐंड फियर में निवेशकों को लिखे हालिया नोट में कहा है कि बाजार महंगे नजर आ रहे हैं, खास तौर से मिडकैप के लिहाज से।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स एक साल आगे की आय के 25.9 गुना पर कारोबार कर रहा है। फिर भी इस मूल्यांकन को वृद्धि में आई तेजी के आलोक में देखा जाना चाहिए, जो पूंजीगत खर्च का चक्र बढ़ने, सरकारी धन से पूंजीगत खर्च में निरंतरता जारी रहने के फलस्वरूप हुई है।

इंडिविजुअल शेयरों की बात करें तो अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स ने मासिक आधार पर लगातार बढ़त दर्ज की है और वित्त वर्ष 24 में इनकी बढ़त 119 फीसदी तक की रही है। एचडीएफसी बैंक मासिक आधार पर खासा गिरावट वाला रहा है और इस अवधि में उसमें 12 फीसदी का नुकसान हुआ है।

तेजी की व्यापकता

चिंता का अन्य पहलू है तेजी की व्यापकता, जो पिछले तीन महीने में छोटी हुई है और अब निफ्टी-50 में उतने ही शेयर चढ़ रहे हैं, जितने में गिरावट आ रही है। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 24 के पहले छह महीने में निफ्टी-50 शेयरों में से औसतन 29 फीसदी ने मासिक रिटर्न के लिहाज से बेंचमार्क इंडेक्स-50 के मुकाबले उम्दा प्रदर्शन किया।

हालांकि दिसंबर 2023 में निफ्टी में करीब 8 फीसदी की उछाल आई लेकिन सिर्फ 26 शेयरों ने ऊंचे रिटर्न के साथ बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। फरवरी में निफ्टी-50 ने 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार समाप्त किया लेकिन आधे से ज्यादा यानी 26 शेयरों ने एनएसई बेंचमार्क के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया।

First Published - March 1, 2024 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट