facebookmetapixel
IPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असरअब इंटरनेशनल ट्रेड में भारतीय ‘रुपये’ का बढ़ेगा दबदबा! RBI उठाने जा रहा ये 3 कदमRBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई परRBI MPC Decision: फेस्टिव सीजन में सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका, रीपो रेट 5.5% पर बरकरार; GDP अनुमान बढ़ायाShare market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्टHAL से लेकर टाटा, अदाणी और L&T तक, भारत के पहले स्टील्थ फाइटर के लिए कड़ा मुकाबला शुरू

Closing Bell: शेयर बाजार की सपाट क्लोजिंग, 10 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स; FMCG शेयरों में दिखी तेजी

Stock Market: गोदरेज कंज्यूमर की अगुवाई में कंज्यूमर शेयरों में बढ़त ने नुकसान की भरपाई करने में मदद की। हालांकि, ट्रंप टैरिफ को लेकर निवेशक सतर्क नजर आये।

Last Updated- July 07, 2025 | 3:54 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell, 7 June: वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (7 जुलाई) को मामूली बढ़त के साथ लगभग सपाट बंद हुए। गोदरेज कंज्यूमर की अगुवाई में कंज्यूमर शेयरों में बढ़त ने नुकसान की भरपाई करने में मदद की। हालांकि, ट्रंप टैरिफ के 1 अगस्त 2025 से लागू होने से पहले निवेशक सतर्क नजर आये। आईटी और मेटल इंडेक्स में बिकवाली की वजह से बाजार में दबाव दिखा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज करीब 50 अंक की गिरावट के साथ 83,398 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह एक सिमित दायरे में कारोबार करता रहा। अंत में यह 9.61 अंक या 0.01% की मामूली बढ़त लेकर 83,442.50 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज मामूली गिरावट के साथ लगभग सपाट खुला। कारोबार के दौरान यह ज्यादातर समय लाल निशान में ही रहा। अंत में यह 25,461.30 अंक पर अपने पिछले बंद भाव पर ही बंद हुआ।

FMCG इंडेक्स चढ़ा, आईटी और मेटल गिरा

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डाबर इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इमामी, ब्रिटानिया और वरुण बेवरेजेज में बढ़त के चलते निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1.68 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी एनर्जी भी हरे निशान में बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी आईटी, मेटल, बैंक, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फार्मा में गिरावट दर्ज की गई।

Top Losers & Gainers

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक एम, अल्ट्राटेक, एचसीएल टेक, मारुति, इंफोसिस, इटरनल और एसबीआई सबसे ज्यादा 2.4 फीसदी तक नीचे गिरने वाले शेयर रहे। वहीं दूसरी तरफ एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, आईटीसी और अदानी पोर्ट्स सबसे ज्यादा 3 फीसदी तक चढ़ने वाले शेयर रहे।

ट्रंप के टैरिफ अपडेट पर टिकी निवेशकों की नजर

निवेशकों की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ पर अपडेट पर टिकी हुई है। अमेरिकी के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने रविवार को कहा कि टैरिफ 1 अगस्त से उन देशों पर लागू होंगे जिन्होंने ट्रम्प प्रशासन के साथ समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया है।

इसके अलावा निवेशक अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजों की तैयारी कर रहे हैं। तिमाही सीजन इस सप्ताह शुरू होने वाला है। सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 10 जुलाई को अपने अप्रैल-जून नतीजों के साथ रिजल्ट सीजन की शुरुआत करेगी। डीमार्ट (DMart) 11 जुलाई, एचसीएल टेक (HCL Tech) 14 जुलाई को और टेक महिंद्रा (Tech M) 16 जुलाई, 2025 को अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी।

ALSO READ | Stocks to Watch Today: इंडसइंड बैंक, RVNL, Nykaa से लेकर UltraTech Cement तक; आज इन 15 शेयरों पर बाजार की नजर

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

अमेरिकी टैरिफ लगाने की समयसीमा में बदलाव के कारण एशिया बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.26 प्रतिशत गिरा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.48 प्रतिशत गिरा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 खुलने पर स्थिर रहा।

इस बीच, अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स 146 अंक (0.32 प्रतिशत), एसएंडपी 500 फ्यूचर्स 0.39 प्रतिशत और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 0.42 प्रतिशत नीचे था।

IPO अपडेट

आईपीओ बाजार में मेनबोर्ड सेगमेंट में ट्रैवल फूड सर्विसेज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। दोपहर 3:30 बजे तक ट्रैवल फूड सर्विसेज आईपीओ को केवल 10 प्रतिशत अप्लाई किया गया। इसके अलावा, क्रिज़ैक आईपीओ का अलॉटमेंट आज फाइनल हो गया।

First Published - July 7, 2025 | 8:18 AM IST

संबंधित पोस्ट