Stock Market Closing Bell Wednesday, June 4, 2025: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार बुधवार (4 जून) को हरे निशान में बंद हुए। इसी के साथ बाजार में पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीदों और इस सप्ताह के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते बाजार में आज बढ़त देखने को मिली। मेटल और आईटी सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदार से बाजार को पुश मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स आज 50 अंक से ज्यादा चढ़कर 80,777 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,705 अंक के नीचले और 81,087 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में सेंसेक्स 260.74 अंक या 0.32 फीसदी की बढ़त लेकर 80,998.25 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज मजबूती के साथ 24,560.45 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,644 अंक के हाई और 24,530 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में यह 77.70 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 24,620 पर बंद हुआ।
ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ़्टी स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश 0.51% और 0.82% चढ़कर बंद हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.8% चढ़ा। इसके अलावा निफ़्टी आईटी इंडेक्स में 0.62% और ऑटो इंडेक्स में 0.5% की तेजी आई।
भारती एयरटेल, इटरनल, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व आज सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त में रहे। इनमें 2.9 प्रतिशत तक की तेजी आई।
दूसरी तरफ, टीसीएस, टाइटन, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा और एक्सिस बैंक गिरावट में बंद रहने वाले शेयरों में रहे। इनमें 1.5 फीसदी तक की गिरावट आई।
एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के अनुसार, निफ्टी में सुस्ती का माहौल बना हुआ है। व्यापारी आरबीआई की ब्याज दरों के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार को घोषणा और टिप्पणियों तक बाजार में एक और सत्र के लिए उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है। गति ऑसिलेटर आरएसआई में मंदी का क्रॉसओवर कमजोर प्राइस का इशारा दे रहा है। यह शॉर्ट टर्म में सीमित गति का संकेत देता है। निफ्टी को तत्काल समर्थन 24,500 पर रखा गया है। इस स्तर से नीचे टूटने से और कमजोरी आ सकती है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बुधवार (4 जून) से शुरू हो जायेगी। नीतिगत निर्णय की घोषणा शुक्रवार (6 जून) को की जाएगी। बिजनेस स्टैंडर्ड पोल के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तरफ से रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करके इसे 5.75 प्रतिशत करने की व्यापक रूप से उम्मीद है। पोल में दस में से नौ उत्तरदाताओं ने इस कदम की भविष्यवाणी की है। हालंकि, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 50 आधार अंकों की दर कटौती की उम्मीद करते हुए अधिक आक्रामक पूर्वानुमान लगाया है।
यह भी पढ़ें…Wall Street: अमेरिकी शेयर बाजार चढ़े, डॉलर में सुधार, टैरिफ बातचीत और आर्थिक आंकड़ों पर टिकी नजर
बुधवार को एशियाई बाजारों में बढ़त दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट में तेजी के चलते एशियाई बाजारों में भी मजबूती आई। यह टेक शेयरों और विशेष रूप से एनवीडिया जैसे चिप निर्माताओं कंपनी के शेयरों में तेजी से प्रेरित थी।
एनवीडिया ने सोमवार की तेजी के आधार पर करीब 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की और मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे वैल्यूड कंपनी के रूप में माइक्रोसॉफ्ट को कुछ समय के लिए पीछे छोड़ दिया। ब्रॉडकॉम और माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने क्रमशः 3 प्रतिशत और 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की। वहीं, वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स में मंगलवार को 0.58 प्रतिशत, डाउ जोन्स में 0.51 प्रतिशत तथा नैस्डैक में 0.81 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
विपक्षी नेता ली जे-म्यांग की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद बाजारों के फिर से खुलने से दक्षिण कोरिया ने क्षेत्रीय बढ़त हासिल की। कोस्पी 1.85 प्रतिशत उछलकर 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। निक्केई में 0.94 प्रतिशत की बढ़त हुई। जबकि टॉपिक्स में 0.43 प्रतिशत की बढ़त हुई।
देश के पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) आंकड़ों से पहले एएसएक्स200 में 0.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई। रॉयटर्स की तरफ से सर्वेक्षण किये गये अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 1.5 प्रतिशत रहेगी, जो पिछली तिमाही में 1.3 प्रतिशत थी।
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 2 जून को 2,589.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2 जून को 5,313.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।