शेयर बाजार

Market Closing: फार्मा और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार में उछाल, सेंसेक्स 304 बढ़ा; निफ्टी 24619 पर बंद

Market Closing: मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी से प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ़्टी50 और सेंसेक्स (Sensex) हरे निशान में रहने में कामयाब हुए।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 13, 2025 | 3:59 PM IST

Stock Market closing bell, 13 August: वैश्विक बाजारों में जोरदार तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (13 अगस्त) को मजबूती के साथ बंद हुए। मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी से प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ़्टी50 और सेंसेक्स (Sensex) हरे निशान में रहने में कामयाब हुए। घरेलू मोर्चे पर रिटेल महंगाई के आंकड़ों में नरमी आने से बाजार की धारणा को बल मिला। रिटेल महंगाई कई वर्षों के न्यूनतम स्तर पर आ गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,492 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,683 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 304.32 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त लेकर 80,539.91 पर बंद हुआ।

इस तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी मजबूती के साथ 24,586 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,586 अंक के नीचले और 24,664 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 131.95 अंक या 0.54 फीसदी की बढ़त लेकर 24,619.35 पर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”भारतीय शेयर बाजार में व्यापक तेजी देखने को मिली क्योंकि खुदरा महंगाई दर (CPI) आठ साल के निचले स्तर पर आ गई। इससे ऑटो और मेटल सेक्टर की अगुवाई में डिस्क्रीशनरी खर्च में सुधार की उम्मीदें बढ़ीं। मिडकैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जो निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा, ”वैश्विक स्तर पर भी माहौल बेहतर हुआ है। चीन की टैरिफ डेडलाइन बढ़ाने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से बाजार को सहारा मिला। हालांकि ट्रंप की व्यापार नीतियों और अन्य वैश्विक जोखिमों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इसके बावजूद, भारत की ग्रोथ और महंगाई की स्थिति FY26 के लिए अनुकूल बनी हुई है। हालांकि टैरिफ को लेकर अपडेट के आधार पर मामूली डाउनग्रेड का जोखिम बना हुआ है। भारत 15 अगस्त को होने वाली ट्रंप-पुतिन बैठक पर नजर बनाए हुए है।”

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, महिंद्रा एन्ड महिंद्रा, कोटक बंद, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

ब्रोडर मार्केटस में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.63 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ सेटल हुआ। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी हेल्थकेयर में सबसे ज़्यादा 2.13 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद निफ्टी फार्मा में 1.73 प्रतिशत, निफ़्टी मेटल सेक्टर में 1.26 प्रतिशत और ऑटो में 1.12 प्रतिशत की बढ़त आई। निफ्टी एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस में क्रमशः 0.04 प्रतिशत, 0.14 प्रतिशत और 0.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

जुलाई में घटी महंगाई

कंज्यूमर प्राइसिंग इंडेक्स आधारित रिटेल इन्फ्लेशन दर जुलाई में घटकर 1.55 फीसदी रह गई , जो करीब आठ साल में इसका सबसे कम आंकड़ा है। जून में इसका आंकड़ा 2.1 फीसदी था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार आखिरी बार इससे कम खुदरा मुद्रास्फीति जून 2017 में दर्ज की गई थी। उस महीने आंकड़ा 1.46 फीसदी रहा था।

महंगाई में नरमी का बड़ा कारण खाद्य पदार्थों के दाम में आई कमी है। आंकड़ों से पता चलता है कि स​ब्जियों के दाम में 20.7 फीसदी कमी आई है, जो सितंबर 2021 के बाद सबसे ज्यादा गिरावट है।

यह भी पढ़ें: Suzlon Energy, Cochin Shipyard समेत इन स्टॉक्स पर बुधवार को रहेगा फोकस

ग्लोबल मार्केटस से क्या संकेत

एशियाई बाजारों में बुधवार को दर्ज की गई। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.37 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.94 प्रतिशत, जापान का निक्केई इंडेक्स 1.3 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.38 प्रतिशत बढ़ गया।

जुलाई के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़े उम्मीद से कम रहने के कारण वॉल स्ट्रीट इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। इससे निवेशकों की यह आशंका कम हुई कि टैरिफ से कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। अर्थशास्त्रियों की उम्मीदों के अनुरूप, जून में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि के बाद पिछले महीने सीपीआई में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट मंगलवार को क्रमशः 1.1 प्रतिशत और 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। डाउ जोंस 1.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

First Published : August 13, 2025 | 8:11 AM IST