facebookmetapixel
MCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
Live

Market Highlights: शेयर बाजार में गिरावट, अक्टूबर में 1953 अंक फिसला सेंसेक्स

Stock Market: क्टूबर माह के दौरान शेयर बाजार का प्रदर्शन सुस्त रहा और यह करीब 3 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Last Updated- October 31, 2023 | 4:05 PM IST
Share Market Live

Stock Market Updates: वैश्विक बाजारों में मिश्रित संकेतों के बीच शेयर बाजार में बीते दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी खो दी और फ्रंटलाइन इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स मंगलवार यानी 31 अक्टूबर को फिर से गिरावट लेकर बंद हुए।

मिश्रित वैश्विक संकेतों को देखते हुए निफ्टी-50 आज के कारोबार में 61 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,079.60 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 238 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,874.93 पर बंद हुआ।

वहीं, अक्टूबर माह के दौरान शेयर बाजार का प्रदर्शन सुस्त रहा और यह करीब 3 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ।

सितंबर के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 65,828 अंक पर बंद हुआ था जबकि 31 अक्टूबर को यह 63,874.93 अंक पर बंद हुआ। इस लिहाज से सेंसेक्स में अक्टूबर के दौरान 1953 अंको की गिरावट आई है।

Closing Bell: Sensex tumbles 580 pts from day's high, ends 238 pts lower; Nifty below 19,100; NIIT soars 10%, Saregama falls 5%

First Published - October 31, 2023 | 10:13 AM IST
15:30

सेंसेक्स 237.72 अंक गिरकर 63,874.93 पर बंद, निफ्टी 19,100 के नीचे आया

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 237.72 अंक गिरकर 63,874.93 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 19,100 अंक के नीचे आ गया।    
15:12

दूसरी तिमाही में अरविंद लिमिटेड के शुद्ध लाभ में 34 प्रतिशत की गिरावट

कपड़ा विनिर्माता अरविंद लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 84.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 33.83 प्रतिशत कम है। देश की प्रमुख कपड़ा विनिर्माता ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में उसने 127.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 
14:15

Colgate-Palmolive को इनकम अथॉरिटी से मिला ट्रांसफर प्राइसिंग ऑर्डर

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) को आयकर अधिकारियों से 170 करोड़ रुपये का ‘ट्रांसफर प्राइसिंग ऑर्डर’ मिला है। इसमें ‘‘कुछ’’ प्रकार के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन की अनुमति नहीं दी गई है। स्थानांतरण मूल्य निर्धारण आदेश वित्त वर्ष 2021-22 के लिए है। स्थानांतरण मूल्य से तात्पर्य दो संबंधित संस्थाओं के बीच सीमा पार लेनदेन के मूल्य निर्धारण से है।  
13:41

एनएलसी इंडिया की लिग्नाइट से मेथनॉल बनाने की परियोजना मार्च 2027 होगी पूरी

तमिलनाडु के नेवेली में एनएलसी इंडिया लिमिटेड की 4,394 करोड़ रुपये की अनुमानित लिग्नाइट से मेथनॉल बनाने की परियोजना मार्च 2027 तक पूरी होने की संभावना है। यह परियोजना एनएलसी की विविधीकरण योजना का हिस्सा है। एनएलसी परंपरागत रूप से लिग्नाइट खनन और लिग्नाइट आधारित बिजली संयंत्र स्थापित करने का काम करती है।
13:08

Honasa Consumer IPO: खुल गया आईपीओ

होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, कंपनी के फाउंडर्स और शिल्पा शेट्टी समेत कुछ शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी भी कम करेंगे। पब्लिक ऑफर के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो 2 नवंबर को समाप्त होगी।
12:55

L&T को वेस्ट एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक रुपये का मिला कॉन्ट्रैक्ट

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को पश्चिम एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की एक बड़ी परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को ‘बड़ी’ (अल्ट्रा मेगा) श्रेणी में वर्गीकृत करती है। 
12:34

Tube Investment से ग्रीनफील्ड प्रिसिजन स्टील ट्यूब विनिर्माण इकाई की करेगी स्थापना

इंजीनियरिंग कंपनी ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 211 करोड़ रुपये की लागत से एक ग्रीनफील्ड प्रिसिजन स्टील ट्यूब विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की योजना बनाई है। मुरुगप्पा समूह की स्टील ट्यूब निर्माण से जुड़ी कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, देश के पश्चिमी हिस्सों में स्थापित होने वाली विनिर्माण इकाई को ‘‘आंतरिक संसाधनों’’ के जरिए वित्त पोषित किया जाएगा। 
11:17

Rajgor Castor Derivatives IPO : NSE SME पर लिस्ट हुआ आईपीओ

राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स लिमिटेड (Rajgor Castor Derivatives)के शेयरों ने आज एसएमई (NSE SME) पर अच्छी शुरुआत की है। एनएसई एसएमई पर, राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स लिमिटेड का शेयर प्राइस आज 59 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया, जो कि 50 रुपये के इश्यू प्राइश से 18 फीसदी अधिक है। हालांकि, सकारात्मक शुरुआत के कुछ देर बाद, कंपनी के शेयर फिसल गया। फिलहाल में, इसका शेयर प्राइस 58.30 रुपये पर है। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशक 16.60 फीसदी मुनाफे में हैं।
10:56

माइंडस्पेस आरईआईटी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़ा

माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 491 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 417 करोड़ रुपये था। 
10:29

नहीं थम रहे प्याज के दाम

कमजोर मानसून के चलते सप्लाई में कमी रही जिससे प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। कई राज्यों में तो बीते 15 दिनों में ही प्याज के दाम दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। सरकार ने प्याज की कामतों को और बढ़ने से रोकने के लिए अपने भंडार से स्टॉक जारी करना शुरू कर दिया है। सीएनबीसी की एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से लिखा गया है कि सरकार इस समय महंगाई को रोकने के लिए अपने बफर स्टॉक से लगभग 16 शहरों में प्याज बेचना जारी रखेगी।
10:22

लाल निशान में फिसले सेंसेक्स-निफ्टी

शेयर बाजार में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 124 अंकों की गिरावट के साथ 63,988 के लेवल पर आ गया। वहीं, निफ्टी 0.24 फीसदी फिसलकर 19,094 के स्तप पर कारोबार कर रहा है। 
10:17

सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है रुपया

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये ने मंगलवार को एक पैसे की बढ़त दर्ज की। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने के कारण घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख का भारतीय मुद्रा पर असर सीमित रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। रुपया 83.26 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में एक पैसे की बढ़त के साथ 83.25 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। 
10:14

सस्ता हुआ सोना-चांदी

 सोने—चांदी के वायदा भाव सोमवार की तेजी के बाद आज नरम पड़ गए। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 61 हजार और चांदी के वायदा भाव 72,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की वायदा कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है।
10:00

आज इन कंपनियों के जारी होंगे FY24Q2 नतीजे:

Bharti Airtel, Gail, Indiabulls Realestate, IOC, Jindal Steel, Larsen & Toubro, MRPL, RITES, Star Health, Tata Consumer Products and VGuard

संबंधित पोस्ट