शेयर बाजार

Stock Market Holidays in March 2024: मार्च में इस दिन BSE और NSE में नहीं होगा कारोबार, चेक करें हॉलीडे लिस्ट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों पब्लिक छुट्टियों पर कारोबार के लिए बंद रहते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 25, 2024 | 6:36 PM IST

Stock Market Holidays in March 2024: मार्च का महीना शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है। इस महीने में स्टॉक मार्केट शनिवार और रविवार के अलावा तीन दिन बंद रहेंगे। बता दें कि साल 2024 में फरवरी में कोई सार्वजनिक छुट्टी नहीं थी और जनवरी में एक पब्लिक हॉलीडे था।

आइए, जानते हैं मार्च 2024 में किस दिन बाजार में नहीं होगा कारोबार-

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों पब्लिक छुट्टियों पर कारोबार के लिए बंद रहते हैं। इन व्यापारिक छुट्टियों पर, इक्विटी सेक्टर, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट पर कोई ट्रेडिंग नहीं होती है। पब्लिक हॉलीडे के दिन, कैपिटल मार्केट और फ्यूचर व ऑप्शंस सेगमेंट में भी कारोबार नहीं होता है।

यह भी पढ़ें: Market Outlook: ग्लोबल ट्रेंड, फॉरेन फंड की गतिविधियों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

बता दें कि शनिवार और रविवार के अलावा, मार्च में पहली छुट्टी 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर है। इसके बाद, शेयर बाजार की अगली छुट्टी 25 मार्च को होली के चलते रहेगी। फिर 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर BSE-NSE बंद रहेंगे।

मार्च में कितने होंगे रविवार-शनिवार

  • 2 मार्च- शनिवार
  • 3 मार्च- रविवार
  • 9 मार्च- शनिवार
  • 10 मार्च- रविवार
  • 16 मार्च- शनिवार
  • 17 मार्च- रविवार
  • 23 मार्च- शनिवार
  • 24 मार्च- रविवार
  • 30 मार्च- शनिवार
  • 31 मार्च- रविवार

यह भी पढ़ें: Share Market में हेर-फेर करने वाले हो जाएं सावधान, SEBI कर रहा है AI का इस्तेमाल

2 मार्च को खुला रहेगा बाजार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) 2 मार्च, शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए खुलेगा। बता दें कि NSE की तरफ से यह डिजास्टर रिकवरी के कारण टेस्टिंग की जाएगी। स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में उस दिन ट्रेडिंग सेशन को प्राइमरी साइट से रिकवरी साइट पर स्विच किया जाएगा। एक्सचेंज की तरफ से यह बिजनेस कंटीन्यूटी प्लान(BCP) फ्रेमवर्क के तहत किया जा रहा है। यह सेशन को दो चरण में आयोजित होगा। पहला सेशन सुबह 9.15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा। यह ट्रेडिंग प्राइमरी साइट पर होगी। दूसरा सेशन जो सुबह 11.30 बजे से 12.30 के बीच होगी। इसमें ट्रेडिंग डिजास्टर साइट पर स्विच ओवर होगी।

First Published : February 25, 2024 | 6:36 PM IST