facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव: SIR के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीम

Stock Market Crash: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से हाहाकार, निवेशकों के ₹7.25 लाख करोड़ स्वाहा, टूटकर बिखर गए ये 10 स्‍टॉक!

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल जैसे हैवी वेटेज स्टॉक्स में भारी बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा।

Last Updated- January 21, 2025 | 4:24 PM IST
Gensol Engineering share price

Stock Market Crash: कारोबार की शुरुआत हरे निशान में करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (21 जनवरी) को बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए। जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल जैसे हैवी वेटेज स्टॉक्स में भारी बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। भारत को लेकर डोनल्ड ट्रंप की योजनाओं पर अनिश्चितता की वजह से निवेशकों के मन डर है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार (21 जनवरी) को लगभग 200 अंक चढ़कर 77,261 पर खुला। थोड़ी देर बाद में यह लाल निशान में फिसल गया था। कारोबार के दौरान यह 75,641 तक फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 1235 अंक या 1.60% गिरकर 75,838.36 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ खुला था। हालांकि, बाद में यह भी लाल निशान में फिसल गया। इंट्राडे ट्रेड में यह 22,976.85 तक फिसल गया था। अंत में निफ्टी 320 अंक या 1.37% की बड़ी गिरावट लेकर 23,024.65 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में मंगलवार (21 जनवरी) को गिरावट की वजह?

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक जैसे हैवी वेटेज वाले शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार में गिरावट आई।

2. अब तक ज्यादातर देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहे हैं। इसका निवेशकों के सेंटीमेंट पर नेगेटिव असर पड़ा है।

3. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पड़ोसी देशों पर हायर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बाजार में भारी अस्थिरता आई। ट्रंप ने पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर पड़ोसी देशों पर व्यापार शुल्क लगाने की योजना का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को पदभार संभालने के तुरंत बाद कहा कि उनका प्रशासन 1 फरवरी से जल्द ही मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है।

4. विदेशी निवेशक (FIIs) अक्टूबर, 2024 से भारतीय शेयर बाजारों से बिकवाली कर रहे हैं। FIIs जनवरी 2025 में अब तक 48,023 करोड़ रुपये की इक्विटी बेच चुके हैं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख (वेल्थ मैनेजमेंट) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि एफआईआई की लगातार बिकवाली, ट्रम्प की टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता और कई कंपनियों के उम्मीद से कमजोर Q3 नतीजों के दबाव में निफ्टी 320 अंक गिरकर 23,025 के स्तर (-1.4%) पर आ गया।

उन्होंने कहा कि एफआईआई ने सोमवार को 4,337 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। इससे जनवरी से अब तक 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी हुई है। वैश्विक व्यापार के लिए अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने के अपने इरादे को दोहराते हुए डोनल्ड ट्रंप की टिप्पणी ने भारतीय बाजार में नकारात्मक भावनाओं को प्रेरित किया।

कल बुधवार (22 जनवरी) को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

बाजार के जानकारों के अनुसार, निवेशकों की नजर कल घोषित होने वाली एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, बीपीसीएल जैसी दिग्गज कंपनियों की तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगी। साथ ही मिडकैप आईटी स्टॉक भी फोकस में रहेंगे क्योंकि कोफोर्ज और पर्सिस्टेंट सिस्टम भी कल अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

निवेशकों को 7.25 लाख करोड़ की लगी चपत

बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 7.25 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) सोमवार (21 जनवरी) को 7.25 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,24,22,866 करोड़ रुपये रह गया।

आज इन 10 स्टॉक्स में बड़ी गिरावट

1. डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 2421.50 रुपये या 13.79% गिरकर 15132.95 पर बंद हुए।

2. जोमैटो का शेयर 26.30 रुपये या 10.92% का गोता लगाकर 214.65 रुपये पर बंद हुआ।

3. सायाजी होटल्स लिमिटेड का शेयर 61.85 रुपये या 16.81% गिरकर 306.15 पर बंद हुआ।

4. न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का स्टॉक मंगलवार को 255.80 रुपये या 16.38% लुढकर 1305.50 पर बंद हुआ।

5. इनोवेटर्स फेकाडे सिस्टम्स लिमिटेड में भी बड़ी गिरावट आई। यह रुपये 25.70 या 8.88% गिरकर 263.60 पर बंद हुआ /

6. कल्याण जूलर्स में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। यह स्टॉक आज 43.90 रुपये 8.27% की गिरावट में बंद हुआ।

7. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड का स्टॉक 507.35 रुपये 8.43% फिसलकर 5510 पर क्लोज हुआ।

8. स्विग्गी का शेयर मंगलवार को 38.70 रुपये 8.08% गिरकर 440.30 पर क्लोज हुआ।

9. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड भी 62.90 रुपये या 7.79% टूटकर 745.05 पर बंद हुआ।

10. इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड के शेयर में भी गिरावट आई और यह 60.95 रुपये या 8.82% गिरकर 629.80 पर रहा।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल?

तीस शेयरों वाला, बीएसई सेंसेक्स सोमवार (21 जनवरी) को 454.11 अंक यानी 0.59% की बढ़त लेकर 77,073.44 पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 (Nfty50) 141.55 अंक यानी 0.61% की बढ़त लेकर 23,344.75 पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के अवसर पर बंद थे।

First Published - January 21, 2025 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट