शेयर बाजार

तेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भाव

Stock To Buy: एक्सिस सिक्योरिटीज स्मॉलकैप स्टॉक कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अपने मार्जिन में विस्तार के लिए मजबूत स्थिति में है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- September 23, 2025 | 1:28 PM IST

Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के H1b वीजा नियमों को सख्त करने के फैसले से बाजार में चिंता देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईटी सर्विस सेक्टर की कंपनियों को वीजा की संभावना वाले अपने कर्मचारियों को भारत में ही रखने के लिए विवश होना पड़ सकता है। बाजार के इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस एक्सिस सिक्योरिटीज स्मॉलकैप स्टॉक Prince Pipes and Fittings पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अपने मार्जिन में विस्तार के लिए मजबूत स्थिति में है।

Prince Pipes and Fittings पर टारगेट प्राइस ₹400

एक्सिस सिक्योरिटीज ने प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स (PRINCEPIPE) पर ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स के शेयर सोमवार को 341 रुपये के करीब बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बेहतर कर रही है। पॉलीमर की कीमतों में अनुकूल रुझान और रियल एस्टेट की तेजी इसका समर्थन कर रही है। इससे वॉल्यूम ग्रोथ और मार्जिन विस्तार होगा। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के Revenue, EBITDA और PAT में क्रमशः 15%, 35%, और 64% की CAGR बढ़ोतरी होगी। FY27E EPS के 27x वैल्यूएशन पर टारगेट प्राइस 400 रुपये रखा गया है।

यह भी पढ़ें: 1 साल के लिए स्टॉक में करना है निवेश? Motilal Oswal ने इन 5 शेयरों को बनाया फंडामेंटल पिक

मोतीलाल भी स्टॉक पर बुलिश

मोतीलाल ओसवाल ने भी प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स (PRINCEPIPE) पर अपनी BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में स्टॉक पर 440 का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 30 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी बिहार में नई कैपेसिटी तैयार कर रही है। CPVC सेगमेंट का विस्तार होगा। बेहतर यूटिलाइजेशन और प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन में सुधार होगा। टियर-2 और टियर-3 शहरों में मांग बढ़ रही है। ऑपरेटिंग लीवरेज और प्रोडक्ट मिक्स का फायदा मिलेगा। सरकारी हाउसिंग योजनाएं ग्रोथ को बढ़ावा देंगी। प्लंबिंग अपग्रेड भी मदद करेगा। GST कट से भी फायदे होंगे। ये सभी फैक्टर वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही से ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें: Euro Pratik Sales IPO की कमजोर बाजार में मजबूत एंट्री, 10% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

हाई से 42% नीचे ट्रेड कर रहा Prince Pipes and Fittings शेयर

प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स के शेयर अपने ऑल हाई से करीब 42 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहे हैं। शेयर का ऑल टाइम हाई 587 रुपये जबकि 52 वीक का लो 210 रुपये है। एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि छह महीने में शेयर ने 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि, एक साल में स्टॉक में 40 फीसदी, दो साल में 50 प्रतिशत और तीन साल में 40 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 3,681 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : September 23, 2025 | 1:28 PM IST