facebookmetapixel
Budget 2026: क्या निर्मला सीतारमण टैक्स कटौती और भारी निवेश से अमेरिकी टैरिफ का चक्रव्यूह तोड़ेंगी?IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

इस सरकारी कंपनी के शेयरों ने 3 साल में दिए 2000% रिटर्न, दमदार रिजल्ट के बावजूद ब्रोकरेज दे रहे ये सलाह

Mazagon Dock Shipbuilders share: मझगांव डॉक शिपयार्ड्स ने जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ (Mazagon Dock Shipyards net profit) 121% बढ़कर 696 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- August 18, 2024 | 4:53 PM IST
Shipbuilding Stocks
फोटो क्रेडिट: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड

Mazagon Dock Shipbuilders ltd Share Price: भारत की डिफेंस सेक्टर की सरकारी शिपबिल्डर कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। एक साल पहले जहां इस कंपनी का शेयर 1850 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे थे, तो वहीं अब इसकी कीमत करीब 5,000 रुपये प्रति शेयर पर आ गई है। हाल ही में कंपनी ने शेयर बाजार को अपनी पहली तिमाही के परिणाम के बारे में भी जानकारी दी है। यह भारत की दिग्गज लड़ाकू जहाज बनाने के लिए जानी जाती है।

हाल ही में 26 जून 2024 को ‘नवरत्न’ का दर्जा हासिल करने वाली कंपनी मझगांव डॉक शिपयार्ड्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited) की शेयर प्राइस NSE पर इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 0.67 % की गिरावट के साथ 4,965 रुपये पर बंद हुई। जबकि, अगर एक साल का डेटा देखा जाए तो कंपनी के शेयरों ने करीब 166 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, तीन साल में मझगांव डॉक शिपयार्ड्स लिमिटेड के शेयरों ने 2010% का रिटर्न दिया है।

कैसी है शेयरों की हिस्टोरिकल परफॉर्मेंस

कंपनी के हिस्टोरिकल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो तीन महीने में इसके शेयरों ने 73 फीसदी और 1 हफ्ते में 1.16 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि, एक महीने में कंपनी का रिटर्न निगेटिव में रहा। इससे निवेशकों को 4.16 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा है। अंतिम कारोबारी दिन, कंपनी के मजबूत फाइनेंशियल रिजल्ट के बावजूद गिरावट देखने को मिली थी। इस मिडकैप कंपनी का मार्केट कैप मौजूदा समय में 1 लाख  करोड़ रुपये है।

गौरतलब है कि इस कंपनी को शेयर मार्केट में एंट्री किए मजह 4 साल हुए हैं। मझगांव डॉक शिपयार्ड्स के शेयर 12 अक्टूबर 2020 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। इसका IPO यानी इश्यू प्राइस 145 रुपये था। लिस्टिंग के दिन इसका शेयर 19.31% के गेन के साथ 173 रुपये पर क्लोज हुआ था। इस लिहाज से देखा जाए तो इश्यू प्राइस के मुकाबले मझगांव डॉक का शेयर अबतक 3324% चढ़ चुका है।

क्या कह रहे एनालिस्ट, क्या है Mazagon Dock Shipbuilders स्टॉक का टारगेट प्राइस

जून तिमाही के रिजल्ट के बाद मझगांव डॉक शिपयार्ड्स के शेयरों पर एनालिस्ट्स ने भी अपनी राय दी। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने कहा कि EPS FY28-32E से 95-120 रुपये प्रति शेयर की रेंज में होने की संभावना है, ऐसे में ऑर्डर/एक्जिक्यूशन टाइमटाइन के रिस्क हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि बढ़े हुए नियर टर्म मार्जिन को फोकस में रखते हुए FY25/FY26 के लिए अपने EPS अनुमान को 51%/73% तक बढ़ा दिया गया है। P75 (तीन अतिरिक्त पनडुब्बियों), P75I और नेक्स्ट जनरेशन के डिस्ट्रॉयर्स के संभावित ऑर्डर और निकट अवधि में हाई लेवल पर मार्जिन को ध्यान में रखने के बावजूद स्टॉक CMP (मौजूदा मार्केट प्राइस) के मुकाबले ओवरवैल्यूड है।

ब्रोकरेज ने कहा कि वह मझगांव डॉक शिपयार्ड्स 1,165 रुपये (Mazagon Dock Shipbuilders share target price) के रिवाइज्ड टारगेट प्राइस के साथ शेयरों की बिक्री (SELL) बनाए रखने की सलाह देता है। बता दें कि पहले यह टारगेट प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर था। ब्रोकरेज ने 4,999 रुपये के पिछले बंद स्तर से 77% की गिरावट का अनुमान लगाया है।

बता दें कि EPS का मतलब अर्निंग पर शेयर (प्रति शेयर आय) होता है। 14 अगस्त को मझगांव डॉक शिपयार्ड्स ने अपने अप्रैल-जून तिमाही के परिणाम (Mazagon Dock Shipbuilders Q1 Results 2025) घोषित किया था। शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया था कि उसका पहली तिमाही (Q1) के लिए प्रति शेयर आय (EPS) 34.51 रुपये रही, जो सालाना आधार पर (YoY) 121.36% की बढ़ोतरी है। EPS में यह अहम सुधार तिमाही के दौरान कंपनी के मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की ओर इशारा करता है।

कैसी रही कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

जून 2024 तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी एबिटा (EBITDA) 273.5% बढ़कर 642 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि (जून 2023 तिमाही) में 172 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर (YoY) EBITDA मार्जिन 7.9% के मुकाबले Q1FY25 में बढ़कर 27.3% हो गया।

मझगांव डॉक शिपयार्ड्स ने जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ (Mazagon Dock Shipyards net profit) 121% बढ़कर 696 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 314 करोड़ था। जबकि, इसका रेवेन्यू Q1FY24 के 2,172.76 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.5 फीसदी बढ़कर 2,357 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - August 18, 2024 | 4:51 PM IST

संबंधित पोस्ट