facebookmetapixel
निफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?

Adani Group की 6 कंपनियों के शेयर चढ़े, 4 गिरे

Last Updated- February 16, 2023 | 6:28 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

व्यापक बाजार में जारी उथलपुथल के बीच Adani Group की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा। BSE पर समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 6 के शेयर जहां बढ़त के साथ बंद हुए वहीं 4 के शेयर नुकसान में रहे।

Adani Wilmar के शेयर में पांच फीसदी, NDTV में 4.99 फीसदी, Adani Power में 4.97 फीसदी, Adani Ports and SEZ में 1.45 फीसदी, Adani Enterprises में एक फीसदी और Ambuja Cements में 0.99 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

दूसरी तरफ, Adani Total Gas के शेयर में पांच फीसदी की गिरावट रही, जबकि Adani Transmission में 4.93 फीसदी का नुकसान देखा गया। Adani Green Energy 0.69 फीसदी और ACC 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। एक दिन पहले समूह की अधिकांश कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।

गुरुवार को भी सुबह के सत्र में इनमें खासी तेजी देखी गई लेकिन सत्र आगे बढ़ने पर वे सुस्ती के शिकार हो गए।

अमेरिकी निवेश शोध फर्म Hindenburg Research की रिपोर्ट में अदाणी समूह पर शेयरों के दाम गलत तरीके से बढ़ाने के आरोप लगने के बाद से इनमें भारी गिरावट देखी गई है। पिछले तीन सप्ताह में समूह की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 125 अरब डॉलर तक नीचे आ चुका है।

हालांकि, अदाणी समूह ने धोखाधड़ी के आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि Hindenburg ने गलत मंशा से ये आधारहीन आरोप लगाए हैं।

First Published - February 16, 2023 | 6:28 PM IST

संबंधित पोस्ट