व्यापक बाजार में जारी उथलपुथल के बीच Adani Group की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा। BSE पर समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 6 के शेयर जहां बढ़त के साथ बंद हुए वहीं 4 के शेयर नुकसान में रहे।
Adani Wilmar के शेयर में पांच फीसदी, NDTV में 4.99 फीसदी, Adani Power में 4.97 फीसदी, Adani Ports and SEZ में 1.45 फीसदी, Adani Enterprises में एक फीसदी और Ambuja Cements में 0.99 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
दूसरी तरफ, Adani Total Gas के शेयर में पांच फीसदी की गिरावट रही, जबकि Adani Transmission में 4.93 फीसदी का नुकसान देखा गया। Adani Green Energy 0.69 फीसदी और ACC 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। एक दिन पहले समूह की अधिकांश कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।
गुरुवार को भी सुबह के सत्र में इनमें खासी तेजी देखी गई लेकिन सत्र आगे बढ़ने पर वे सुस्ती के शिकार हो गए।
अमेरिकी निवेश शोध फर्म Hindenburg Research की रिपोर्ट में अदाणी समूह पर शेयरों के दाम गलत तरीके से बढ़ाने के आरोप लगने के बाद से इनमें भारी गिरावट देखी गई है। पिछले तीन सप्ताह में समूह की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 125 अरब डॉलर तक नीचे आ चुका है।
हालांकि, अदाणी समूह ने धोखाधड़ी के आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि Hindenburg ने गलत मंशा से ये आधारहीन आरोप लगाए हैं।