प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी गई और बेंचमार्क सूचकांकों में चार महीने की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई। निजी क्षेत्र के बैंकों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी से बढ़त को दम मिला।
सेंसेक्स 862 अंक या 1.04 फीसदी चढ़कर 83,468 पर बंद हुआ। निफ्टी 262 अंक या 1.03 फीसदी के लाभ के साथ 25,585 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों में यह जून के बाद एक दिन की सबसे बड़ी तेजी रही। बंद स्तर पर सूचकांक जुलाई के बाद सबसे ऊंचाई पर पहुंचे हैं। बेंचमार्क सूचकांक अब नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर से करीब 3 फीसदी पीछे हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 3.2 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 467 लाख करोड़ रुपये रहा। इस महीने अभी तक निवेशकों के बाजार मूल्य में 15.5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
डॉलर सूचकांक में गिरावट और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डॉलर की भारी बिकवाली से रुपया अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए लगभग एक महीने के उच्चतम स्तर 87.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
लगभग चार महीनों में एक दिन की सबसे तेज़ बढ़त के बाद बुधवार को रुपया 88.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। डीलरों ने कहा कि आरबीआई ने पिछले दो सत्रों में 4 अरब डॉलर की बिकवाली की है।
ऐक्सिस बैंक और नेस्ले इंडिया के उत्साहजनक तिमाही नतीजे तथा भारतीय रिजर्व बैंक की हालिया नीतिगत बैठक के ब्योरा जारी होने, जिसमें आगे ब्याज दरों में कटौती की संभावना का संकेत दिया गया, से निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ है। बेहतर परिसंपत्ति गुणवत्ता से भरोसा बढ़ने से ऐक्सिस बैंक में 2.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री दो अंक में बढ़ी है जिससे कंपनी का शेयर 1,286.50 रुपये के 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंत में 4.8 फीसदी बढ़कर 1,279 पर बंद हुआ। नेस्ले निफ्टी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में मांग में सुधार की उम्मीद, विदेशी निवेश के शुरुआती संकेत, अमेरिकी फेड की नरम रुख वाली टिप्पणियों और डॉलर में नरमी ने निवेशकों का हौसला बढ़ाया है।
रुपये में हालिया मजबूती ने भी सकारात्मक रुख को और मजबूत किया है। निकट भविष्य में गति अनुकूल बनी हुई है लेकिन लाभ मुख्य रूप से आय वृद्धि और वैश्विक व्यापार घटनाक्रम पर निर्भर करेगी।’एचडीएफसी बैंक 1.5 फीसदी बढ़ा और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.7 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।