शेयर बाजार

Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया फिसला, 86 के स्तर पर बंद; FPI की बिकवाली और स्टॉप लॉस ने बढ़ाया दबाव

चालू वित्त वर्ष में रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक 0.6 फीसदी तक गिरा है ज​बकि चालू कैलेंडर वर्ष में इसमें 0.5 फीसदी की गिरावट आई है।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- May 22, 2025 | 9:48 PM IST

Rupee vs Dollar: डीलरों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी निवेशकों की निकासी और 85.70 प्रति डॉलर के स्तर पर स्टॉप लॉस ट्रिगर होने से गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। दिन के दौरान रुपया गिरकर 86.11 प्रति डॉलर तक आ गया और आ​खिर में 86 पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 85.64 पर बंद हुआ था।

ALSO READ: Defence Mutual Funds: ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक महीने में 23% तक उछले; किसे करना चाहिए निवेश? एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रैटेजी

आईएफए ग्लोबल के मुख्य कार्या​धिकारी अ​भिषेक गोयनका ने कहा, ‘अमेरिकी डॉलर में आज का उतार-चढ़ाव मुख्य तौर पर 85.70 के स्तर से ऊपर स्टॉप लॉस ट्रिगर होने और घरेलू इक्विटी से संभावित निकासी के कारण हुआ। लेकिन व्यापक रुझान डॉलर में कमजोरी का है।’

डीलरों ने कहा कि विदेशी बैंकों और सरकारी बैंकों की डॉलर मांग से दिन के दौरान रुपये पर दबाव बढ़ा। एक प्राइवेट बैंक में ट्रेजरी हेड ने कहा, ‘अल्पाव​धि में रुपया 86.50-86.60 तक गिर सकता है लेकिन मध्याव​धि में तेजी बरकरार रहने का अनुमान है। उसे कमजोर डॉलर और मजबूत भारतीय बुनियादी आधार से मदद मिलेगी।’

चालू वित्त वर्ष में रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक 0.6 फीसदी तक गिरा है ज​बकि चालू कैलेंडर वर्ष में इसमें 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। दूसरी ओर, वित्त वर्ष 2025 के लिए आरबीआई से सरकार को रिकॉर्ड अधिशेष हस्तांतरण की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में गिरावट जारी है। बेंचमार्क 10-वर्षीय बॉन्ड पर यील्ड गुरुवार को 1 आधार अंक घटकर 6.24 प्रतिशत रह गया।

First Published : May 22, 2025 | 9:48 PM IST