Rupee vs Dollar
Rupee vs Dollar: डीलरों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी निवेशकों की निकासी और 85.70 प्रति डॉलर के स्तर पर स्टॉप लॉस ट्रिगर होने से गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। दिन के दौरान रुपया गिरकर 86.11 प्रति डॉलर तक आ गया और आखिर में 86 पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 85.64 पर बंद हुआ था।
आईएफए ग्लोबल के मुख्य कार्याधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘अमेरिकी डॉलर में आज का उतार-चढ़ाव मुख्य तौर पर 85.70 के स्तर से ऊपर स्टॉप लॉस ट्रिगर होने और घरेलू इक्विटी से संभावित निकासी के कारण हुआ। लेकिन व्यापक रुझान डॉलर में कमजोरी का है।’
डीलरों ने कहा कि विदेशी बैंकों और सरकारी बैंकों की डॉलर मांग से दिन के दौरान रुपये पर दबाव बढ़ा। एक प्राइवेट बैंक में ट्रेजरी हेड ने कहा, ‘अल्पावधि में रुपया 86.50-86.60 तक गिर सकता है लेकिन मध्यावधि में तेजी बरकरार रहने का अनुमान है। उसे कमजोर डॉलर और मजबूत भारतीय बुनियादी आधार से मदद मिलेगी।’
चालू वित्त वर्ष में रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक 0.6 फीसदी तक गिरा है जबकि चालू कैलेंडर वर्ष में इसमें 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। दूसरी ओर, वित्त वर्ष 2025 के लिए आरबीआई से सरकार को रिकॉर्ड अधिशेष हस्तांतरण की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में गिरावट जारी है। बेंचमार्क 10-वर्षीय बॉन्ड पर यील्ड गुरुवार को 1 आधार अंक घटकर 6.24 प्रतिशत रह गया।