facebookmetapixel
सालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये कामक्या आपके पुराने शेयर या डिविडेंड बिना दावे के रह गए हैं? IEPF पोर्टल के जरिए आसानी से ऐसे करें क्लेमWazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयारमारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्टMidwest IPO शुक्रवार को बाजार में लिस्ट होने को तैयार! ग्रे मार्केट दे रहा 10% मुनाफे का संकेतQ2 Results: HUL के तिमाही नतीजे जारी! जानिए कंपनी ने कितना कमाया और मुनाफे में कितना आया उछालAI क्रांति के बीच Meta ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला, टॉप-लेवल हायरिंग पर फोकसDefence PSU के Q2 रिजल्ट की डेट घोषित! इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलानग्रीन कार्ड होल्डर्स के लिए चेतावनी! लंबे समय तक विदेश में रहने पर हो सकता है प्रवेश रोकBPCL Q2 रिजल्ट की डेट तय! इस दिन हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलान

Remsons Shares: कंपनी को मिला ₹300 करोड़ का भारी-भरकम ऑर्डर, शेयरों में 17% की जोरदार छलांग

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रेमसंस को स्टेलेंटिस एनवी, उत्तरी अमेरिका से कंट्रोल केबल्स की सप्लाई के लिए आर्डर मिला है।

Last Updated- May 15, 2025 | 3:29 PM IST
Stocks to Watch today

Remsons Shares: ऑटो प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी रेमसंस इंडस्ट्रीज (Remsons Industries) के शेयरों में गुरुवार (15 मई) को जबरदस्त मांग देखने को मिली। कंपनी के शेयरों ने 16.84% की तेजी के साथ ₹139.80 प्रति शेयर का इंट्राडे उच्च स्तर छुआ। हालांकि, दोपहर 3 बजे तक शेयरों में थोड़ी नरमी आई और यह 14.25% की बढ़त के साथ ₹136.70 पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1.47% की जोरदार तेजी के साथ 82,502.44 पर था।

Remsons के शेयरों में तेजी की वजह?

कंपनी के शेयरों में उछाल उस समय आया जब Remsons Industries ने घोषणा की कि उसे Stellantis North America से 300 करोड़ रुपये (करीब $35 मिलियन) का बड़ा ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रेमसंस इंडस्ट्रीज को स्टेलेंटिस एनवी, उत्तरी अमेरिका से कंट्रोल केबल्स की सप्लाई के लिए बिज़नेस आर्डर मिला है। यह रेमसंस के इतिहास के सबसे बड़े ऑर्डरों में से एक है। आर्डर के तहत डिलीवरी अगले वित्त वर्ष से शुरू होगी।”

इस डील के तहत कंपनी जीप रेंगलर (Jeep Wrangler) और RAM जैसे वाहन प्लेटफॉर्म्स के लिए महत्वपूर्ण कंपोनेंट की सप्लाई करेगी। साथ ही Stellantis Europe के लिए स्मार्ट कार और थ्री-व्हीलर उत्पाद भी सप्लाई किए जाएंगे।

रेमसंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल केजरीवाल ने कहा, “यह सिर्फ एक नया प्रोजेक्ट नहीं है। बल्कि यह हमारी यात्रा का एक मील का पत्थर है। यह साबित करता है कि वैश्विक ऑटोमोबाइल लीडर्स को हमारी क्वालिटी, क्षमताओं और कमिटमेंट पर कितना भरोसा है।”

यह भी पढ़ें…20 मई को खुलने जा रहा टेक्सटाइल कंपनी का IPO, प्राइस बैंड, लॉट साइज और जरूरी तारीखें जानें

क्या करती है कंपनी?

बता दें कि पिछले महीने ही रेमसंस इंडस्ट्रीज ने एस्ट्रो मोटर्स (Astro Motors) का अधिग्रहण किया था। यह तीन-पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है। एस्ट्रो मोटर्स कार्गो, लोडर, पैसेंजर और माइक्रो मोबिलिटी सेगमेंट के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के डेवेलपमेंट और निर्माण का काम करती है।

वहीं, रेमसंस इंडस्ट्रीज दो-पहिया, तीन-पहिया, चार-पहिया, कमर्शियल और ऑफ-हाईवे वाहनों के लिए ऑटोमोटिव OEM कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी है, जो पिछले 50 वर्षों से भारत और वैश्विक बाजार में अपनी सेवाएं दे रही है।

First Published - May 15, 2025 | 3:11 PM IST

संबंधित पोस्ट