facebookmetapixel
कई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?

20 मई को खुलने जा रहा टेक्सटाइल कंपनी का IPO, प्राइस बैंड, लॉट साइज और जरूरी तारीखें जानें

इस आईपीओ के जरिए टेक्सटाइल कंपनी ₹144.89 करोड़ जुटाना चाहती है।

Last Updated- May 15, 2025 | 3:25 PM IST
Gujarat Kidney IPO

टेक्सटाइल कंपनी Borana Weaves का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 20 मई 2025 से आम निवेशकों के लिए खुलेगा। वहीं, एंकर निवेशकों की बिडिंग 19 मई को होगी। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ₹144.89 करोड़ जुटाना चाहती है। Borana Weaves का यह पूरा इश्यू फ्रेश इक्विटी शेयरों का है। इसमें कुल 67 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें किसी प्रकार का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है।

इस इश्यू में से 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिज़र्व है, 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए और सिर्फ 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों को मिलेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹205 से ₹216 प्रति शेयर तय किया गया है। 1 लॉट में 69 शेयर होंगे। यानी रिटेल निवेशक को कम से कम ₹14,904 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 897 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है, जिसकी कुल लागत ₹1,93,752 होगी।

आवंटन और लिस्टिंग की तारीखें

IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 22 मई 2025 तक खुला रहेगा। शेयरों का आवंटन 23 मई को हो सकता है। 26 मई को शेयर डीमैट अकाउंट में आएंगे और 27 मई 2025 को कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़ें…IPO के पहले TATA Capital का मुनाफा 31% बढ़कर हुआ 1000 करोड़

IPO में मिले पैसों का इस्तेमाल कहां करेगी कंपनी?

Borana Weaves इस आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल गुजरात के सूरत में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में करेगी। कंपनी का लक्ष्य है कि वह ग्रे फैब्रिक का उत्पादन बढ़ा सके। इसके अलावा, वर्किंग कैपिटल और कॉर्पोरेट खर्चों के लिए भी इस पैसे का उपयोग किया जाएगा।

कंपनी के बारे में

Borana Weaves एक सूरत स्थित टेक्सटाइल कंपनी है जो अनब्लिच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाती है। यह कपड़ा आगे डायिंग, प्रिंटिंग और प्रोसेसिंग के लिए इस्तेमाल होता है। फैशन, ट्रेडिशनल कपड़ों, होम डेकोर और टेक्निकल टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में इसका प्रयोग होता है। कंपनी पॉलिएस्टर टेक्सचर्ड यार्न (PTY) भी बनाती है, जो ग्रे फैब्रिक का मुख्य कच्चा माल है।

FY24 में कंपनी का मुनाफा ₹23.58 करोड़ रहा, जो FY23 के ₹16 करोड़ के मुकाबले 44.66% ज्यादा है। सिर्फ 9 महीनों में (31 दिसंबर 2024 तक) ही कंपनी का मुनाफा ₹29.30 करोड़ पहुंच गया था। राजस्व की बात करें तो FY24 में ₹199.1 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹135.4 करोड़ से 47% ज़्यादा है। 9 महीनों में यह ₹211.61 करोड़ हो चुका था। कंपनी का कुल खर्च FY24 में ₹171.21 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹115.6 करोड़ से 48.1% ज़्यादा है।

इस आईपीओ का रजिस्ट्रार KFIN Technologies है और Beeline Capital Advisors इसका सोल बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

First Published - May 15, 2025 | 3:25 PM IST

संबंधित पोस्ट