शेयर बाजार

20% चढ़ा रिलायंस इन्फ्रा का शेयर, अनिल अंबानी की कंपनी ने LIC, ICICI Bank समेत इन कर्जदाताओं के चुकाए लोन

बीएसई में Reliance Infrastructure का शेयर ऊपरी सर्किट सीमा 19.99 प्रतिशत उछलकर 282.75 रुपये पर बंद हुआ।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 18, 2024 | 7:23 PM IST

उद्योगपति अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. के शेयर में बुधवार को 20 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी के भारतीय जीवन बीमा निगम, ICICI बैंक और अन्य कर्जदाताओं का कर्ज चुकाने से उसका शेयर चढ़ा है।

कर्ज चुकाने के बाद रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का एकल आधार पर कर्ज 87 प्रतिशत घटकर 475 करोड़ रुपये रह गया है। बीएसई में कंपनी का शेयर ऊपरी सर्किट सीमा 19.99 प्रतिशत उछलकर 282.75 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह दिन की कारोबार की उच्चतम स्वीकार्य सीमा 282.73 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,865.78 करोड़ रुपये बढ़कर 11,200.61 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एकल आधार पर कर्ज 3,831 करोड़ रुपये से घटकर 475 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसके परिणामस्वरूप, कंपनी का नेटवर्थ 9,041 करोड़ रुपये होगा।

सूचना के अनुसार, ‘‘रिलायंस इन्फ्रा ने भारतीय जीवन बीमा निगम, एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लि., आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक और अन्य कर्जदाताओं के बकाया ऋण को चुका दिया है।’’

इसके अलावा, कंपनी ने अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लि. (एईएमएल) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लि. (एईएसएल), के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत, दोनों कंपनियां एक-दूसरे के खिलाफ मध्यस्थता के दावे वापस लेने पर सहमत हुईं हैं।

First Published : September 18, 2024 | 7:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)