facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

20% चढ़ा रिलायंस इन्फ्रा का शेयर, अनिल अंबानी की कंपनी ने LIC, ICICI Bank समेत इन कर्जदाताओं के चुकाए लोन

बीएसई में Reliance Infrastructure का शेयर ऊपरी सर्किट सीमा 19.99 प्रतिशत उछलकर 282.75 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- September 18, 2024 | 7:23 PM IST
Reliance Infra's plan to raise Rs 6,000 crore gets shareholders' approval Reliance Infra की 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को शेयरधारकों की मंजूरी मिली

उद्योगपति अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. के शेयर में बुधवार को 20 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी के भारतीय जीवन बीमा निगम, ICICI बैंक और अन्य कर्जदाताओं का कर्ज चुकाने से उसका शेयर चढ़ा है।

कर्ज चुकाने के बाद रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का एकल आधार पर कर्ज 87 प्रतिशत घटकर 475 करोड़ रुपये रह गया है। बीएसई में कंपनी का शेयर ऊपरी सर्किट सीमा 19.99 प्रतिशत उछलकर 282.75 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह दिन की कारोबार की उच्चतम स्वीकार्य सीमा 282.73 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,865.78 करोड़ रुपये बढ़कर 11,200.61 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एकल आधार पर कर्ज 3,831 करोड़ रुपये से घटकर 475 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसके परिणामस्वरूप, कंपनी का नेटवर्थ 9,041 करोड़ रुपये होगा।

सूचना के अनुसार, ‘‘रिलायंस इन्फ्रा ने भारतीय जीवन बीमा निगम, एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लि., आईसीआईसीआई बैंक, यूनियन बैंक और अन्य कर्जदाताओं के बकाया ऋण को चुका दिया है।’’

इसके अलावा, कंपनी ने अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लि. (एईएमएल) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लि. (एईएसएल), के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत, दोनों कंपनियां एक-दूसरे के खिलाफ मध्यस्थता के दावे वापस लेने पर सहमत हुईं हैं।

First Published - September 18, 2024 | 7:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट