Nazara Tech Share Price: लूडो क्लासिक जैसी ऑनलाइन गेम्स की कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीस के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 11 फीसदी लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट सरकार की तरफ से ऑनलाइन गेमिंग बिल पास करने के बाद आई है।
लोक सभा में बुधवार को ऑनलाइन खेल प्रोमोशन और रेगुलेशन बिल पारित किया गया। बिल में भारत में किसी भी तरह के रियम मनी गेम (RMG) और उनसे जुड़े विज्ञापनों पर प्रतिबंध का प्रावधान किया गया है।इसके अलावा, भारत में आरएमजी की पेशकश करने वाले किसी भी शख्स के लिए तीन वर्षों की जेल और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माना की भी सिफारिश की गई है। साथ ही, बैंकिंग संस्थानों को भी ऐसी आरएमजी कंपनियों के साथ काम करने पर प्रतिबंध का प्रावधान किया गया है।
नजारा टेक के शेयर 1,219.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,178 रुपये पर खुले और 11 प्रतिशत गिरकर 1,085 रुपये के इंट्रा-डे लो पर आ गए। सुबह 11 बजे के आसपास मधुसूदन केला और जेरोढा के निखिल कामथ जैसे प्रमुख निवेशकों के पास मौजूद इस शेयर का भाव 7.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1126.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में ओनलाइंग गेमिंग के शेयर में 22.5 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।
बता दें कि नजारा टेक का रियल मनी गेम्स से इनडायरेक्ट लेना-देना है। यह ऐसे क्योंकि उसके पास मूनशाइन टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड में 46.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो पोकरबाजी चलाने वाली कंपनी है।
हालांकि, नजारा टेक के पास नियंत्रित हिस्सेदारी नहीं है और न ही इसमें उसकी कोई मेजोरिटी स्टेक है। लेकिन कंपनी ने कैश और स्टॉक के रूप में मूनशाइन में 805 करोड़ रुपये का निवेश किया है साथ ही 255 करोड़ रुपये के कन्वर्टिबल शेयर है, जिन्हें बाद में इक्विटी में बदला जा सकता है।
यह भी पढ़ें: नॉन कम्प्लायंस के चलते करीब 450 प्रमोटर्स के डीमैट खाते हुए जब्त
नजारा टेक (Nazara tech) का मूनशाइन टेक्नोलॉजी (Moonshine Technology) में महत्वपूर्ण निवेश चिंता का कारण बना हुआ है। इसी वजह से ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने स्टॉक की रेटिंग “Add” से घटाकर “Reduce” कर दी है। साथ ही टारगेट प्राइस भी 1,500 रुपये से घटाकर 1,100 रुपये कर दिया गया है।
ब्रोकरेज ने कहा कि लोकसभा ने एक बिल पास किया है। इसका उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर को रेगुलेट करना है। उनके अनुसार, इस बिल के लागू होने से भारत में रियल मनी गेमिंग (RMG) लगभग असंभव हो जाएगी। भले ही इस सेक्टर की ज़्यादातर कंपनियां अनलिस्टेड हैं, लेकिन नजारा टेक का मूनशाइन टेक्नोलॉजी (PokerBaazi) के जरिये इस क्षेत्र में बड़ा निवेश है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पहले अपनी सम ऑफ द पार्ट्स (SoTP) वैल्यूएशन में मूनशाइन को 400 रुपये का वैल्यू दिया था। अब रियल मनी गेम्स (RMG) पर बैन को देखते हुए इसे शून्य कर दिया गया है।
ब्रोकरेज के अनुसार, नजारा टेक के अन्य बिजनेस जैसे कि गेमिफाइड अर्ली लर्निंग, पब्लिशिंग और गेमिंग आर्केड्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।ईस्पोर्ट्स (eSports) को एक आधिकारिक खेल के रूप में मान्यता मिलना Nodwin Gaming के लिए एक सकारात्मक संकेत हो सकता है। हालांकि, फिलहाल इससे कमाई पर खास असर नहीं दिख रहा है।