प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
रेन ग्रुप की होल्डिंग कंपनी रेन होल्डिंग्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस स्मॉलकैप कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को 38 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह कंपनी द्वारा अब तक घोषित किया गया सबसे बड़ा डिविडेंड है। कंपनी ने 30 मई, 2025 को अपनी वित्तीय नतीजों की घोषणा के साथ इसकी जानकारी दी थी। यह डिविडेंड 1,42,77,809 इक्विटी शेयरों पर लागू होगा, जिनका अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है। हालांकि, यह डिविडेंड कंपनी की 89वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही लागू होगा।
रेन होल्डिंग्स मुख्य रूप से ऑटोमोटिव सेक्टर में काम करने वाली रेन ग्रुप की सहायक कंपनियों में निवेश करती है। ये सहायक कंपनियां परिवहन इंडस्ट्री के लिए कंपोनेंट्स बनाती और बेचती हैं, साथ ही कई तकनीकी सेवाएं भी देती हैं।
रेन होल्डिंग्स ने डिविडेंड के लिए 29 जुलाई, 2025 (मंगलवार) को रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट के रूप में तय किया है। इसका मतलब है कि इस डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को 28 जुलाई, 2025 (सोमवार) तक कंपनी के शेयर खरीदने होंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि अगर शेयरधारक AGM में डिविडेंड को मंजूरी देते हैं, तो यह राशि 22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) को पात्र शेयरधारकों के खातों में जमा या भेज दी जाएगी।
कंपनी का डिविडेंड इतिहास भी प्रभावशाली रहा है। पिछले साल 2024 में कंपनी ने 25 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में यह राशि 17 रुपये और 2022 में 12 रुपये प्रति शेयर थी। इस साल का 38 रुपये के साथ यह अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है।
रेन होल्डिंग्स के शेयरों की बात करें तो बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1571.35 रुपये पर बंद हुए।