facebookmetapixel
Bihar Politics: बिहार की पुरानी व्यवस्था में चिंगारी बन सकते हैं जेनजी!IPO BOOM: अक्टूबर 2025 में कौन-सा IPO बेस्ट रहेगा?FPI ने तेल, IT और ऑटो शेयरों से 1.45 लाख करोड़ रुपये निकाले, निवेशक रुझान बदल रहेमल्टी-ऐसेट फंड ने इक्विटी योजनाओं को पीछे छोड़ा, सोना-चांदी में निवेश ने रिटर्न बढ़ायाचीन की तेजी से उभरते बाजार चमक रहे, भारत की रफ्तार कमजोर; निवेशक झुकाव बदल रहेIncome Tax: 16 सितंबर की डेडलाइन तक ITR फाइल नहीं किया तो अब कितना फाइन देना होगा?भारत और चीन के बीच पांच साल बाद अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाAxis Bank ने UPI पर भारत का पहला गोल्ड-बैक्ड क्रेडिट किया लॉन्च: यह कैसे काम करता है?5G का भारत में क्रेज: स्मार्टफोन शिपमेंट में 87% हिस्सेदारी, दक्षिण कोरिया और जापान टॉप परआधार अपडेट कराना हुआ महंगा, चेक कर लें नई फीस

₹1000 के पार जाएगा मल्टीबैगर Railway Stock! ब्रोकरेज ने BUY की दी सलाह, 5 साल में दिया 2859% रिटर्न

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, मल्टीबैगर स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स अगले 3-6 महीनों में 1,050 रुपये तक पहुंच सकता है।

Last Updated- April 01, 2025 | 11:35 AM IST
Railway Stock

Railway stock: रेलवे के लिए वैगन बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयरों में पिछले पांच सालों में जोरदार तेजी के बाद बड़ा करेक्शन आया है। कंपनी की ग्रोथ स्पीड में मंदी के चलते मल्टीबैगर स्टॉक जून 2024 में दर्ज किए गए अपने ऑल टाइम हाई लेवल 1,896.50 रुपये प्रति शेयर से 57% गिर गया है।

सप्लाई चेन में बाधाएं, कच्चे माल की लागत में उतार-चढ़ाव और ऑर्डरों के धीमे एग्जीक्यूशन जैसी इंडस्ट्री वाइस चुनौतियों ने कंपनी के लिए मुश्किलें पैदा की है। इस वजह से वित्त वर्ष 2024-2025 (9MFY25) के पहले नौ महीनों के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में केवल 2% की वृद्धि हुई और यह ₹2,862 करोड़ हो रहा।

हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि ​है कि रेलवे क्षेत्र के शेयरों में पॉजिटिव फंडामेंटल और टेक्नीकल कारकों के कारण शेयर में सुधार देखने को मिल सकता है।

Titagarh Rail Systems: टारगेट प्राइस ₹1050| रेटिंग BUY| अपसाइड 32%|

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, मल्टीबैगर स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स अगले 3-6 महीनों में 1,050 रुपये तक पहुंच सकता है। इस तरह शेयर आगे चलकर 32% का अपसाइड दे सकता है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर शुक्रवार (28 मार्च) को 796.40 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले पांच सालों में टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने 2858% का जोरदार रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले कुछ समय में शेयर में बड़ी गिरावट आई है और यह अपने हाई से 57% टूट गया है। वहीं, पिछले तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 27.81% और 32.67% गिर गया है। हालांकि, बीते एक महीने में शेयर में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिली है और यह इस दौरान 14.79% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,896.50 रुपये और लो 655.30 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 10,800.16 करोड़ रुपये है।

Titagarh Rail Systems पर ब्रोकरेज की राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज का मानना है कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ वृद्धि की संभावनाएं मजबूत हैं और उसका ऑर्डर बुक इसका संकेत देता है, जो कि ₹25,333 करोड़ पर है। यह ऑर्डर बुक अनुमानित FY25 की बिक्री का 6.2 गुना है। इससे कंपनी की भविष्य की कमाई की स्पष्टता और टिकाऊ वृद्धि क्षमता झलकती है।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तीन तिमाहियों (9MFY25) के दौरान टिटागढ़ ने विभिन्न बिजनेस वर्टिकल्स में कुल ₹1,106 करोड़ के ऑर्डर हासिल किए हैं। इनमें लगभग 13,689 वैगन और 1,589 मेट्रो तथा वंदे भारत कोच शामिल हैं।

ब्रोकरेज के अनुसार, हालिया करेक्शन के चलते अब कंपनी का वैल्यूएशन भी आकर्षक हो गया है। इसका शेयर फिलहाल 1-वर्षीय फॉरवर्ड प्राइस टू अर्निंग (P/E) रेशियो पर 25x के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके 3-वर्षीय औसत P/E 27x से नीचे और 5-वर्षीय औसत P/E 24x के थोड़ा ऊपर है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 1, 2025 | 11:35 AM IST

संबंधित पोस्ट