Railway PSU: इंजीनियरिंग सर्विसेज देने वाली सरकार कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) को ऑयल इंडिया (Oil India) से 157 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी को डिपॉजिटरी वर्क्स मोड के तहत टर्नकी आधार पर दुलियाजान स्थित ऑयल इंडिया में वर्कमैन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (बीक्यू एरिया) के निर्माण के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। वर्क ऑर्डर का मूल्य 157.25 करोड़ रुपये है और इसके 36 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
राइट्स लिमिटेड को पहले रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) और इंजीनियरिंग परामर्श निगम है, जो परिवहन बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती है।
कंपनी ने शनिवार (29 मार्च) को रेगुलेटरी फाईलिंग में कहा, ”राइट्स को ऑयल इंडिया लिमिटेड से टर्नकी आधार पर डिपोजिटरी वर्क्स मोड के तहत ऑयल इंडिया लिमिटेड, दुलियाजान में वर्कमैन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (बीक्यू एरिया) के निर्माण के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।”
इस खबर के बाद रेलवे पीएसयू कंपनी के शेयरों में मंगलवार (1 अप्रैल) के कारोबार के में एक्शन देखने को मिल सकता है। राइट्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार (28 मार्च) को 3% से ज्यादा गिरकर 223.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।
राइट्स लिमिटेड के स्टॉक परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 44% नीचे चल रहे हैं। हालांकि, पिछले एक महीने में पीएसयू कंपनी के शेयरों में वापसी के संकेत दिखे है और यह 9.32% चढ़ा है। वहीं, तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 20.13% और 37.65% गिरा है। एक साल में शेयर में 32.73% की गिरावट आई है।