facebookmetapixel
गौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोप

Railway PSU को Oil इंडिया से मिला ₹157 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में दिख सकता है एक्शन

राइट्स लिमिटेड के स्टॉक परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 44% नीचे चल रहे हैं। हालांकि, पिछले एक महीने में पीएसयू कंपनी का शेयर 9.32% चढ़ा है।

Last Updated- March 31, 2025 | 3:27 PM IST
RITES Limited

Railway PSU: इंजीनियरिंग सर्विसेज देने वाली सरकार कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) को ऑयल इंडिया (Oil India) से 157 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी को डिपॉजिटरी वर्क्स मोड के तहत टर्नकी आधार पर दुलियाजान स्थित ऑयल इंडिया में वर्कमैन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (बीक्यू एरिया) के निर्माण के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। वर्क ऑर्डर का मूल्य 157.25 करोड़ रुपये है और इसके 36 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

राइट्स लिमिटेड को पहले रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) और इंजीनियरिंग परामर्श निगम है, जो परिवहन बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती है।

कंपनी ने शनिवार (29 मार्च) को रेगुलेटरी फाईलिंग में कहा, ”राइट्स को ऑयल इंडिया लिमिटेड से टर्नकी आधार पर डिपोजिटरी वर्क्स मोड के तहत ऑयल इंडिया लिमिटेड, दुलियाजान में वर्कमैन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (बीक्यू एरिया) के निर्माण के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।”

शेयरों में दिख सकता है एक्शन

इस खबर के बाद रेलवे पीएसयू कंपनी के शेयरों में मंगलवार (1 अप्रैल) के कारोबार के में एक्शन देखने को मिल सकता है। राइट्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार (28 मार्च) को 3% से ज्यादा गिरकर 223.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

राइट्स लिमिटेड शेयर हिस्ट्री

राइट्स लिमिटेड के स्टॉक परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 44% नीचे चल रहे हैं। हालांकि, पिछले एक महीने में पीएसयू कंपनी के शेयरों में वापसी के संकेत दिखे है और यह 9.32% चढ़ा है। वहीं, तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 20.13% और 37.65% गिरा है। एक साल में शेयर में 32.73% की गिरावट आई है।

First Published - March 31, 2025 | 3:24 PM IST

संबंधित पोस्ट