facebookmetapixel
पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदा

IRFC, RVNL ही नहीं, रेलवे की इस कंपनी के शेयर भी बने रॉकेट, 1 साल में दिया 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न; क्या है वजह

NSE पर पिछले एक महीने का डेटा देखें तो सिर्फ एक महीने में RailTel के शेयरों में 42 फीसदी के करीब तेजी आई है। जबकि, एक हफ्ते में RailTel के शेयर 22 फीसदी के करीब चढ़े हैं।

Last Updated- July 14, 2024 | 5:46 PM IST
IRFC Q1 Results: Net profit of railway company increased by 1.64 percent, multibagger stock has given 290% returns in one year IRFC Q1 Results: रेल कंपनी का 1.64 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, मल्टीबैगर स्टॉक ने एक साल में दिए हैं 290% रिटर्न

RailTel Share Price: भारतीय रेलवे की लिस्टेड कंपनियों (Railway Stocks) में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। रेलवे की कुछ बहुत पॉपुलर कंपनियां जैसे -इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), रेलवे विकास निगम लिमिटेड(RVNL) के शेयरों पर तो निवेशकों की नजर रहती ही है, मगर एक कंपनी और भी है जिसको निवेशक मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibager Stocks) की लिस्ट में रख सकते हैं। यह कंपनी भारतीय रेलवे को टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करने वाली कंपनी-रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India )।

इस कंपनी के शेयर सप्ताह के अंत यानी 12 जुलाई के दिन BSE पर नया रिकॉर्ड कायम करते हुए इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 618 और NSE पर 617.80 के न्यू हाई पर पहुंच गए थे। RailTel के शेयरों की क्लोजिंग प्राइस 14.78% की बढ़त के साथ 596.80 रुपये देखी गई।

NSE पर पिछले एक महीने का डेटा देखा जाए तो 14 जून को इसका शेयर 420.14 रुपये पर क्लोज हुआ था, जबकि 14 जुलाई को इसके शेयर 596.90 रुपये पर क्लोज हुए यानी एक महीने में इसके शेयरों में 42 फीसदी के करीब तेजी आई है। जबकि, एक हफ्ते में RailTel के शेयर 22 फीसदी के करीब चढ़े हैं।

क्या है RailTel की शेयर प्राइस में उछाल की वजह

RailTel की शेयर प्राइस में इतनी तेजी से उछाल आने की कई वजहें हैं। पिछले एक महीने में इसे 161 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं।

जून के अंत में RailTel ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था कि 20.22 करोड़ रुपये का ऑर्डर दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) के सिकंदराबाद डिवीजन के 523RKM में IP-MPLS के प्रोविजन को लेकर टेलीकॉम से जुड़े कामों के लिए मिला है। यह प्रोजेक्ट 18 जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

रेलटेल समेट रेलवे के ज्यादातर शेयरों में जबरदस्त इजाफा इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि लोगों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार 23 जुलाई को आने वाले बजट में रेलवे के लिए ज्यादा रकम का आवंटन करेगी।

हाल ही में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2500 नए सामान्य यात्री कोच (general passengers coaches) और 10,000 अतिरिक्त कोच की योजनाओं का अनावरण किया था। गौरतलब है कि रेलवे परियोजनाओं के बजट आवंटन को 2024-25 के लिए 2.55 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया है, जो पिछले साल के 2.40 लाख करोड़ से ज्यादा है।

रेलटेल क्या है

RailTel एक मिनी-रत्न (Category-1) PSU कंपनी है जो भारतीय रेलवे के कम्युनिकेशन नेटवर्क का मॉडर्नाइजेशन करने और रखरखाव के साथ-साथ ब्रॉडबैंड और मल्टीमीडिया सर्विसेज प्रदान करती है। 2002 में स्थापित हुई सरकारी (PSU) कंपनी भारतीय रेलवे के ट्रेन नियंत्रण संचालन और सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए ब्रॉडबैंड और VPN सेवाएं प्रदान करता है।

RailTel दो तरह का बिजनेस करती है, पहला-टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरा प्रोजेक्ट्स । टेलीकॉम सर्विसेज के तहत, यह लीज लाइन सेवाएं NLD, इंटरनेट सर्विसेज (ISP) और पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज (IP-1) प्रदान करती है। प्रोजेक्ट के तहत, कंपनी अन्य संस्थाओं के लिए OFC नेटवर्क बिछाने और मेनटेन रखने का काम करती है।

कंपनी के पास देश भर में इंटरनेट और पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज सहित लंबी दूरी की सेवाएं प्रदान करने के लिए 61,000 किलोमीटर का ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है। इसके अलावा, इसने भारतनेट BharatNet), नेशनल नॉलेज नेटवर्क (NKN), रेलवे सिग्नलिंग जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है।

 

First Published - July 14, 2024 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट