facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

शेयरहोल्डर्स के लिए तोहफा! 2400% डिविडेंड देगी ये दिग्गज FMCG कंपनी, Q4 मुनाफे में मामूली गिरावट

Q4 Results: FMCG कंपनी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान 222 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जो Q4FY25 के मुकाबले 3% कम है।

Last Updated- April 24, 2025 | 1:30 PM IST
Q4 Results

Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने गुरुवार (24 अप्रैल) को वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) के लिए फाइनेंशियल रिजल्ट्स का ऐलान कर दिया। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका मुनाफा 3.7 प्रतिशत घटकर 2,464 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 2,558 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने Q4 रिजल्ट्स के साथ 24 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) ने एक्सचेंज फाईलिंग में कहा कि तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट में 17.5 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई है। यह पिछली तिमाही (Q4FY24) में 2,984 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, कंपनी की कमाई में इजाफा हुआ है। मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 3.5 प्रतिशत बढ़कर 15,979 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 15,441 करोड़ रुपये थी। हालांकि, तिमाही आधार पर इनकम लगभग स्थिर रही।

Also Read | HCL Tech Dividend 2025: Q4 नतीजों में 900% के बड़े डिविडेंड का ऐलान – रिकॉर्ड डेट तय, भुगतान मई में

HUL Q4 रिजल्ट्स के प्रमुख पॉइंट्स;

कंपनी की कुल आय ₹15,979 करोड़ रही। नेट प्रॉफिट 2,464 करोड़ रहा। इस तिमाही के लिए प्रति शेयर आय (EPS) ₹10.48 दर्ज की गई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL ) ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में स्थिर वित्तीय प्रदर्शन किया। इस वर्ष कंपनी की कंसोलिडेट कुल आय ₹64,138 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष FY24 में ₹62,707 करोड़ थी।

हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ और प्रबंध निदेशक रोहित जावा ने कहा, ”कंपनी ने प्रतिस्पर्धात्मक प्रदर्शन बनाए रखते हुए बाजार में अपनी नेतृत्व स्थिति को और मज़बूत किया है। साथ ही अपने पोर्टफोलियो को बदलने की दिशा में कदम बढ़ाए। इनमें तेज़ी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में इनोवेशन, भविष्य के चैनलों में निवेश, मिनिमलिस्ट ब्रांड का अधिग्रहण, प्योरिट ब्रांड का विनिवेश और आइसक्रीम कारोबार को अलग करने जैसे फैसले शामिल है।

उन्होंने कहा, “आने वाले वित्त वर्ष में मांग की स्थिति धीरे-धीरे सुधरेगी। हम एक अरब लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की रणनीतिक दिशा पर काम कर रहे हैं। हम प्रतिस्पर्धात्मक रूप से जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Also Read | LTIMindtree Q4 results: ₹1,129 करोड़ पहुंचा नेट प्रॉफिट, 4500% Final Dividend का ऐलान

हिंदुस्तान यूनिलीवर डिविडेंड

हिंदुस्तान यूनिलीवर के बोर्ड ने 24 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इससे पूरे वित्त वर्ष में कुल डिविडेंड ₹53 प्रति शेयर हो गया है। हालांकि, कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की है।

कंपनी के नतीजों के ऐलान के बाद बीएसई पर एचयूएल (HUL) के शेयर 2.65 फीसदी की गिरावट लेकर 2,354 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। स्टॉक अपने हाई से 20% नीचे ट्रेड कर रहा है।

First Published - April 24, 2025 | 11:55 AM IST

संबंधित पोस्ट