Q1 results today, 17 July: एक्सिस बैंक, विप्रो, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, सीएट, एलटीआईमाइंडट्री, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी, पॉलीकैब इंडिया और टाटा कम्युनिकेशंस समेत 37 कंपनियां गुरुवार (17 जुलाई) को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान करेंगी।
इसके अलावा 360 वन डब्ल्यूएएम, एलएमडब्ल्यू, सीएट, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज भी अपने फाइनेंशियल रिजल्ट पेश करने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Reliance Power: 5 साल में 1907% रिटर्न देने वाली अनिल अंबानी की कंपनी ₹6,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में
360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड
एबीएम नॉलेजवेयर लिमिटेड
अलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड
एक्सिस बैंक लिमिटेड
सीएट लिमिटेड
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड
हेरिटेज फूड्स लिमिटेड
इंड बैंक हाउसिंग लिमिटेड
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड
इंटेग्रा इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड
जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
ज्यूपिटर इन्फोमीडिया लिमिटेड
लक्ष्मी मशीन वर्क्स लिमिटेड (LMW)
एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड
मिश्का एग्ज़िम लिमिटेड
मोरारका फाइनेंस लिमिटेड
एमएसआर इंडिया लिमिटेड
नेशनल स्टैंडर्ड (इंडिया) लिमिटेड
नवकार कॉर्पोरेशन लिमिटेड
न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
निक्की ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड
नुवोको विस्तास कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड
प्रतिक्षा केमिकल्स लिमिटेड
रूट मोबाइल लिमिटेड
सनतनगर एंटरप्राइजेज लिमिटेड
शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड
श्री राजीव लोचन ऑयल एक्सट्रैक्शन लिमिटेड
साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
सनगोल्ड कैपिटल लिमिटेड
सनटेक रियल्टी लिमिटेड
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
विम्टा लैब्स लिमिटेड
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
विप्रो लिमिटेड
एक्सिस बैंक जून में समाप्त तिमाही के अपने नतीजों के साथ बैंकिंग क्षेत्र के लिए रिजल्ट सेशन की शुरुआत करने के लिए तैयार है। बिज़नेस स्टैंडर्ड्स के सर्वेक्षण में विश्लेषकों का अनुमान है कि प्राइवेट बैंक का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर एकल अंकों की वृद्धि दर्ज कर सकता है। खराब ऋणों में वृद्धि और ऋण वृद्धि में सुस्त के कारण बैंक एक मुनाफा सालाना आधार पर कम रह सकता है।
विश्लेषकों का अनुमान है कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो भी अपनी प्रतिस्पर्धियों की तरह पहली तिमाही के नतीजों में सुस्ती दिखाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मांग कमज़ोर है और टैरिफ़ संबंधी अनिश्चितता बनी हुई है। बिज़नेस स्टैंडर्ड की तरफ से ट्रैक किए गए आम सहमति अनुमानों के अनुसार, राजस्व तिमाही आधार पर 1.7 प्रतिशत घटकर ₹22,121.30 करोड़ रहने का अनुमान है। मार्जिन में गिरावट के बीच, विप्रो का तिमाही आधार पर 9 प्रतिशत से ज़्यादा घटकर ₹3,239.75 करोड़ रहने का अनुमान है।