बाजार

Reliance Power: 5 साल में 1907% रिटर्न देने वाली अनिल अंबानी की कंपनी ₹6,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में

रिलायंस पावर QIP और डिबेंचर के जरिए जुटाएगी फंड, बोर्ड ने दी मंजूरी – 19 जुलाई को आएंगे तिमाही नतीजे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 17, 2025 | 9:19 AM IST

अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस पावर ने 6,000 करोड़ रुपये तक की बड़ी फंडिंग योजना का ऐलान किया है। कंपनी ने बुधवार, 16 जुलाई को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फंड क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और अन्य तरीकों से जुटाया जाएगा।

रिलायंस पावर ने बताया कि यह फंड इक्विटी शेयरों, इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स या अन्य योग्य सिक्योरिटीज के जरिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को ऑफर करके जुटाया जाएगा। इसके अलावा कंपनी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) या इन दोनों का मिश्रण भी अपना सकती है।

कंपनी ने यह भी कहा कि वह एक या एक से ज्यादा हिस्सों में ₹3,000 करोड़ तक के सिक्योर/अनसिक्योर, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) भी प्राइवेट प्लेसमेंट या अन्य तरीके से जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें: ₹680 तक जा सकता है भाव, Tata stock समेत इन 3 Heavyweight Stocks पर BUY की सलाह

19 जुलाई को Q1 नतीजे भी होंगे घोषित

इसके साथ ही रिलायंस पावर ने एक और फाइलिंग में बताया कि शनिवार, 19 जुलाई 2025 को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें Q1 FY2026 (जून तिमाही) के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: HDFC Bank में ₹2,090 का टारगेट, लेकिन एंट्री कहां लें? यहां जानें ट्रेडिंग प्लान

शेयरों का प्रदर्शन: दमदार रिटर्न

बुधवार, 16 जुलाई को रिलायंस पावर का शेयर 2.39% की तेजी के साथ ₹66.06 पर बंद हुआ। बीते तीन महीनों में इस शेयर ने 59% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में यह निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा यानी 134% तक बढ़ा चुका है। लंबे समय की बात करें तो पिछले 2 सालों में शेयर ने 337%, 3 साल में 491% और 5 साल में जबरदस्त 1907% का रिटर्न दिया है, जिससे यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है। कंपनी का 52-हफ्तों का शेयर रेंज ₹76.49 से ₹25.76 के बीच रहा है और मौजूदा समय में इसकी बाजार पूंजी (मार्केट कैप) ₹27,320 करोड़ है।

First Published : July 17, 2025 | 9:18 AM IST