PSU Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (9 जुलाई) को मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स एक सिमित दायरे में कारोबार करते दिख रहे हैं। सुस्त ग्लोबल संकेतों का भारतीय शेयर बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है। ट्रंप टैरिफ को लेकर निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं और किसी भी दांव पेंच बच रहे हैं। बाजार के मौजूदा मूड-माहौल के बीच बाजार के जानकार मजबूत फंडामेंटल वाले निवेश में स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म सिटी ब्रोकिंग (City Broking) ने पीएसयू स्टॉक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HINDPETRO) पर पॉजिटिव आउटलुक को देखते हुए खरीदारी की सलाह दी है।
ALSO READ | सिर्फ 4 महीने में 57% की छलांग! रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचे BPCL और HPCL, जानिए तेजी की बड़ी वजह
सिटी ब्रोकिंग ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 510 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक मौजदा लेवल से 13 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। पिछले तीन महीनों में एचपीसीएल के शेयरों में 21% की वृद्धि हुई है। इसके बावजूद ब्रोकरेज ने स्टॉक में शॉर्ट टर्म में और वृद्धि की गुंजाइश जताई है।
ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी ने पहली तिमाही में ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन (EBITDA) से पहले की शानदार कमाई दर्ज की। यह प्रति शेयर आय (EPS) के रूप में ₹22 रही। यह पहली तिमाही में ही पूरे साल के अनुमान का लगभग 40% है।
कच्चे तेल की कम कीमतों और स्थिर ईंधन कीमतों को देखते हुए मार्केटिंग मार्जिन अनुमानों के आधार पर सिटी को एचपीसीएल के लिए और अधिक लाभ की उम्मीद जताई है। इससे ईंधन की कीमतों में जल्द ही कटौती की संभावना भी कम हो गई है, जिससे एचपीसीएल को सबसे अधिक लाभ हो सकता है।
वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही के 3,023 करोड़ रुपये से 11फीसदी बढ़कर 3,355 करोड़ रुपये हो गया।
ALSO READ | पाइपलाइन टैरिफ जोन घटाकर 2 किए गए, IGL को फायदा, MGL और गुजरात गैस पर असर संभव
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर पर नजर डाले तो एक महीने में यह करीब 10 फीसदी चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर 18% से ज्यादा चढ़ा है। छह महीने में शेयर 16% से ज्यादा चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 35% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि दो साल में स्टॉक 120% और तीन साल में करीब 180% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 457 रुपये और 52 वीक लो 287.55 रुपये हैं। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 95,858 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)