PSU Stock to Buy: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ के चलते वैश्विक बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है। ट्रंप टैरिफ के बाद से बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स में 4% तक की गिरावट आई है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की बढ़ती आशंका ने भी निवेशकों को चिंता में डाल दिया है। बाजार में इस अस्थिर माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ऑइल एंड गैस स्टॉक गुजरात गैस (Gujrat Gas) को खरीदने की सलाह दी है।
मोतीलाल ओसवाल ने गुजरात गैस पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 475 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह स्टॉक आगे चलकर 19% का अपसाइड दिखा सकता है। गुजरात गैस के शेयर मंगलवार को 400 रुपये के भाव पर बंद हुए।
स्टॉक की परफॉर्मेंस को देखे तो गुजरात गैस का शेयर अपने हाई से 42% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 689.95 रुपये और 52 वीक्स लो 360.25 रुपये है। पिछले एक महीने में स्टॉक में पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। इस दौरान यह लगभग 6% चढ़ा है। हालांकि, पिछले छह महीने में शेयर 32% और एक साल में 27% टूटा है। एनएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 27,700 करोड़ रुपये है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि पिछले छह महीनों में गुजरात गैस के शेयर की कीमत में 34% की गिरावट आई है। अब स्टॉक 21x FY27E P/E पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक मूल्य में कमजोरी का कारण एलएनजी की स्पॉट कीमतों के कारण कच्चे माल की लागत में वृद्धि थी।
ब्रोकरेज ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में कमज़ोरी के साथ-साथ नैचुरल गैस के लिए कम कीमत से गैस की लागत में कमी आएगी और प्रोपेन के मुकाबले प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 4QFY25 में औसतन 75.8/bbl डॉलर रही। हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 26/FY27 में ब्रेंट की कीमतें औसतन 65/bbl डॉलर।
ब्रोकरेज के अनुसार, मार्जिन विस्तार, मजबूत सीएनजी वॉल्यूम वृद्धि और 1QFY26 से मोरबी वॉल्यूम में अपेक्षित वृद्धि के दायरे के बीच हम मौजूदा स्तर से सीमित गिरावट की उम्मीद करते हैं। इसके अलावा यदि बुनियादी बातें कंपनी के पक्ष में जाती हैं तो हमारे मार्जिन और वॉल्यूम अनुमानों में ऊपर की ओर जोखिम देखने को मिल सकता है। हम 475 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ गुजरात गैस पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखते हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।