facebookmetapixel
Tata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकात

PSU Bank Stock: नई तेजी को तैयार SBI, ब्रोकरेज बुलिश; 25% तक अपसाइड के दिए टारगेट

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने SBI पर खरीदारी की सलाह दी है। बीते एक साल में करीब 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुके इस शेयर में एक और उछाल देखने मिल सकता है।

Last Updated- November 19, 2024 | 3:11 PM IST
Share Market
Stock Market

PSU Bank Stock: शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट पर मंगलवार (19 नवंबर) को ब्रेक लगा। तेजी के साथ खुले मार्केट में 1 फीसदी से ज्यादा की शानदार रिकवरी देखने को मिली। बाजार के इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज लॉन्ग टर्म के नजरिए से चुनिंदा शेयरों पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने पीएसयू बैंक शेयर SBI पर खरीदारी की सलाह दी है। बीते एक साल में करीब 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुके इस सरकारी शेयर में एक और उछाल देखने को मिल सकती है।

SBI: ₹1000 तक जाएगा भाव

ब्रोकरेज फर्म ICICI ने एसबीआई पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,000 रुपये दिया है। शेयर फिलहाल 809 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 24-25 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है। सोमवार को स्टॉक 814 रुपये पर बंद हुआ था।

मंगलवार को SBI के शेयर में हरे निशान में 817 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। दोपहर 1:30 बजे तक के कारोबार में स्टॉक ने 820.10 का इंट्राडे हाई और 807.80 का लो बनाया। लंबी अव​धि में शेयर की परफार्मेंस देखें तो बीते एक साल में स्टॉक करीब 44 फीसदी उछला है। जबकि 2024 में अबतक का रिटर्न 26 फीसदी के आसपास है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 912 और लो 555 है। कंपनी का मार्केट कैप 7.22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

SBI: क्या है ब्रोकरेज की राय

आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज ने एसबीआई चेयरमैन सीएस शेट्टी के साथ एक इंटरेक्शन के बाद आउटलुक को लेकर बैंक का नजरिया सामने रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने स्थिरता और रिस्क-एडजस्टेड प्रॉ​फिटेबिलिटी पर फोकस किया है। एसबीआई ने 14-16% (YoY) क्रेडिट ग्रोथ के गाइडेंस को बनाए रखा है। साथ ही अपने अनसेक्योड बुक में प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले अच्छे खासे अंतर को मेन्टेन किया है। बैंक का लक्ष्य बिना अनावश्यक जोखिम लिये बेहतर कार्यकुशलता के साथ परफॉर्मेंस को बनाए रखना है।

ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक कॉर्पोरेट, खुदरा, एसएमई और कृषि समेत सभी सेगमेंट में कस्टमर चुनने में रिस्क को लेकर अच्छी तरह आकलन कर रहा है। इससे ऑपरेटिंग अर्निंग्स ज्यादा से ज्यादा मुनाफे में कन्वर्ट होगी।

एमएफआई/अनसेक्योर्ड एसेट क्वॉलिटी पर बढ़ती चिंताओं के बीच एसबीआई अच्छी ​स्थिति में दिखाई दे रहा है। एमएफआई/क्रेडिट कार्ड में जो​खिम नहीं के बराबर है। अनसेक्योर्ड PL ग्रॉस एनपीए का 1 फीसदी या उससे कम बना हुआ है। ब्रोकरेज ने FY25/FY26E के लिए RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) 100bps/90bps और RoE (रिटर्न ऑन इ​क्विटी) 18%/16% रहने का अनुमान जताया है।

डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

First Published - November 19, 2024 | 3:11 PM IST

संबंधित पोस्ट