शेयर बाजार

Tata Group के टेलीकॉम शेयर में बनेगा मुनाफा! रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने 2000 रुपये तक के दिये टारगेट, चेक करें स्ट्रैटजी

नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने Tata Group Stock पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है। उनका मानना है कि नतीजे मिलेजुले रहे हैं। इसका असर आगे भी स्टॉक पर देखने को मिल सकता है।

Published by
आशुतोष ओझा   
Last Updated- January 23, 2025 | 12:20 PM IST

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के शेयर में गुरुवार (23 जनवरी) को दबाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में ​हरे निशान में खुलने के बाद शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया। तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजों का असर स्टॉक मूवमेंट पर देखने को मिल रहा है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू दोनों बढ़ा है। नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने टाटा ग्रुप स्टॉक पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है। उनका मानना है कि नतीजे मिलेजुले रहे हैं। इसका असर आगे भी स्टॉक पर देखने को मिल सकता है।

Tata Communications: ₹2000 तक के टारगेट

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने टाटा टेलीकम्युनिकेशंस पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही 12 महीने के नजरिए से प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2000 रुपये रखा है। 22 जनवरी 2024 को शेयर 1675 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

नुवामा का कहना है कि नतीजे ठीकठाक रहे हैं। मैक्रो और माइक्रो वजहों से टाटा कम्युनिकेशंस में ग्रोथ जारी है, इसलिए FY25 गाइडेंस (खासकर ग्रोथ) को पूरा करने के लिए इसकी ऑस्क रेट बढ़ती जा रही है।

ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा टेलीकम्युनिकेशंस दमदार नजर आ रहा है, जो दूरसंचार (स्थिरता) और आईटी सर्विसेज (ग्रोथ) सेक्टर में बेहतर सेवाएं ऑफर करता है। नुवामा ने लो ग्रोथ के आकलन के आधार पर FY25E/26E EBITDA में -5% की कटौती की है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टाटा टेलीकम्युनिकेशंस पर Neutral की रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस 1,850 रुपये रखा है। यह बुधवार के क्लोजिंग भाव से करी 10 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा कम्युनिकेशंस के Q3 नतीजे मिलेजुले रहे। डिजिटल पोर्टफोलियो में करीब 10% (YoY) रेवेन्यू ग्रोथ रही। कोर कनेक्टिविटी (-1% QoQ) में निरंतर कमजोरी असर पड़ा था।

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ने स्टॉक पर REDUCE की रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 1,858 रुपये से घटाकर 1,713 रुपये प्रति शेयर किया है। ब्रोकरेज का कहना हैकि कंपनी फाइनें​शियल परफॉर्मेंस धीमी रही है। डिजिटल पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 10.2% की ग्रोथ देखने को मिली है।

Tata Communications: कैसे रहे Q3 नतीजे

टाटा कम्युनिकेशंस ने दिसंबर 2024 तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा 424% बढ़कर 236 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में ये सिर्फ 45 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से कंपनी की कमाई भी शानदार रही। दिसंबर 2024 तिमाही में टाटा कम्युनिकेशंस ने 5,798 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जो पिछले साल के 5,587.78 करोड़ रुपये से 3.8% ज्यादा है। अगर पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2024 से तुलना करें, तो अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कंपनी के मुनाफे में 4% और राजस्व में 1.2% की बढ़त हुई।

Tata Communications: स्टॉक पर क्या रहा असर

टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर में गुरुवार को 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 1699 पर कारोबार की शुरुआत हुई। हालांकि यह तेजी टिक नहीं पाई और कुछ घंटे में ही शेयर 3.7 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इससे पहले, बुधवार को कंपनी का शेयर 1.42% टूटकर 1,673 रुपये पर बंद हुआ, जबकि ओपनिंग 1,697 रुपये थी।

टाटा ग्रुप का यह शेयर बीते एक साल में भी नहीं चला है। सालभर का रिटर्न करीब 5 फीसदी निगेटिव रहा है। हालांकि लंबी अव​धि में शेयर ने अच्छा परफॉर्म किया है। 5 साल का रिटर्न 250 फीसदी से ज्यादा रहा है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 2,175 और लो 1,590 है। इस तरह अपने हाई से शेयर करीब 23 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 46,255 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : January 23, 2025 | 12:20 PM IST