शेयर बाजार

1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Dividend Stocks: कंपनी ने 13 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मीटिंग में 2025-26 के लिए 125 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड तय किया है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- November 15, 2025 | 5:21 PM IST

बेंगलुरु की मशहूर कंपनी पेज इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 125 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। ये कोई पहली बार नहीं है, बल्कि लगातार आठवीं बार है जब कंपनी ने 100 रुपये से ज्यादा का अंतरिम डिविडेंड दिया है। ये घोषणा कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों के साथ की, भले ही नेट प्रॉफिट में थोड़ी सी गिरावट आई हो। पेज इंडस्ट्रीज इनरवियर, लाउंजवियर और सॉक्स बनाने और बेचने वाली कंपनी है, और भारत में ये सबसे महंगी स्टॉक्स में से एक मानी जाती है। BSE 200 इंडेक्स का हिस्सा होने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 44,328.84 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने 13 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मीटिंग में 2025-26 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड 1250 फीसदी यानी 125 रुपये प्रति शेयर तय किया। ये इस फाइनेंशियल ईयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड है। पेज इंडस्ट्रीज जॉकी ब्रांड की भारत में एक्सक्लूसिव लाइसेंसी है, जो इसे मार्केट में खास जगह देती है।

अगर बात पेज इंडस्ट्रीज की बात करें तो इसका जॉकी इंटरनेशनल ब्रांड है। यह ब्रांड 140 से ज्यादा देशों में एक्टिव है और अंडरवियर, मोजे, थर्मल, स्लीपवियर, एक्टिव वियर, स्पोर्ट्स वियर, लाउंजवियर से लेकर पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के अलग-अलग प्रकार के कपड़े का व्यापार करती है।

रिकॉर्ड डेट और पेमेंट की डिटेल्स

डिविडेंड पाने के लिए योग्य शेयरहोल्डर्स की पहचान के लिए रिकॉर्ड डेट 19 नवंबर 2025 रखी गई है। मतलब, इस तारीख तक जिनके पास शेयर होंगे, उन्हें ये फायदा मिलेगा। कंपनी ने कहा कि डिविडेंड की रकम 12 दिसंबर 2025 तक या उससे पहले पे कर दी जाएगी। निवेशकों के लिए ये मौका जल्दी से शेयर खरीदने का हो सकता है, लेकिन मार्केट के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखें।

Also Read: 75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

दूसरी तिमाही के नतीजे क्या कहते हैं?

पेज इंडस्ट्रीज ने जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में नेट प्रॉफिट 194.76 करोड़ रुपये रिपोर्ट किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 195.25 करोड़ से थोड़ा कम है। लेकिन अच्छी बात ये है कि ऑपरेशंस से रेवेन्यू करीब 4 फीसदी बढ़कर 1,290.85 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1,246.27 करोड़ था। सेल्स वॉल्यूम में 2.5 फीसदी की ग्रोथ हुई और कुल 56.6 मिलियन पीस बिके। EBITDA 279.5 करोड़ रुपये रहा, जो साल भर पहले से 0.7 फीसदी कम है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.57 फीसदी की उछाल के साथ 39743.00 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 1.88 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

First Published : November 15, 2025 | 5:20 PM IST