शेयर बाजार

75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Dividend Stocks: कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2 रुपये अंकित मूल्य वाले हर शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- November 15, 2025 | 4:19 PM IST

फार्मा सेक्टर से जुड़ी कंपनी नेटको फार्मा ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बीते शुक्रवार को कंपनी ने अपने रिजल्ट के साथ अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2 रुपये अंकित मूल्य वाले हर शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी यह लगभग 75 फीसदी बैठता है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया, “बोर्ड ने आज की मीटिंग में 1.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया।”

कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2025 रखी है। इसी दिन तक जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। निवेशकों को पेमेंट 28 नवंबर से शुरू होगा। इससे पहले अगस्त में कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। उससे पहले फरवरी में भी कंपनी ने 1.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

सितंबर तिमाही के नतीजे

सितंबर 2025 में खत्म हुई तिमाही में नेटको का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 517.9 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह 676.5 करोड़ था। कंपनी ने बताया कि मुनाफे में गिरावट की बड़ी वजह रही हाई रिसर्च एंड डेवलपमेंट खर्च और वन-टाइम एम्प्लॉयी बोनस रही।

Also Read: Bonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

इसके अलावा बीती तिमाही ऑपरेशंस से होने वाली कमाई 1,363 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 1,371.1 करोड़ से थोड़ा कम है। कंपनी का कुल खर्च बीती तिमाही 849.3 करोड़ रुपये तक चढ़ गया, जबकि पिछले साल 616.7 करोड़ रुपये था।

शेयरों का क्या है हाल?

अगर कंपनी के शेयरों की बात करें तो बीते शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 815.10 रुपये पर बंद हुए। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप अभी 14,599.25 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों ने बीते एक महीने में 0.66 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीते एक साल, दो साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों में क्रमश: -40.75 फीसदी, 2.68 फीसदी और -9.85 फीसदी का उतार-चढ़ाव देखा गया है। बीते 10 साल में कंपनी के शेयर में 65.60 फीसदी का उछाल देखा गया है। कंपनी का 52-वीक हाई 1,504.00 रुपये है और 51-वीक लो 660.05 रुपये है।

First Published : November 15, 2025 | 4:05 PM IST