facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

कमजोर बाजार में इन दो FMCG Stocks में निवेश का मौका! Q3 अपडेट के बाद ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 30% तक आ सकता है उछाल

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज एफएमसीजी सेक्टर के दो स्टॉक्स...डाबर इंडिया (Dabur India) और सारेगामा (Saregama) पर BUY रेटिंग दी है।

Last Updated- January 06, 2025 | 11:57 AM IST
Stocks to buy

FMCG Stocks to buy: शेयर बाजार में सोमवार (6 जनवरी) को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स मजबूत शुरुआत के बावजूद दिन के कारोबार में 1000 से ज्यादा अंक लुढ़क गया। इसी तरह निफ्टी50 में भी इंट्रा-डे ट्रेड में 400 अंक तक की गिरावट देखने को मिली है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच कोई मजबूत ट्रिगर पॉइंट नहीं मिलने के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है।

हालांकि, बाजार में अस्थिरता के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama institutional equities) ने Q3 अपडेट के बाद एफएमसीजी सेक्टर के दो स्टॉक्स…डाबर इंडिया (Dabur India) और मारिको लिमिटेड (MARICO) पर BUY रेटिंग दी है।

Dabur India: टारगेट प्राइस 650| रेटिंग BUY| करेंट प्राइस 525|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) पर लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग दी है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस 650 रुपये दिया है। स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह पिछले एक साल में 11% से ज्यादा गिर चुका है। वहीं, सोमवार (6 जनवरी) को डाबर इंडिया का शेयर 4% से ज्यादा गिरकर 503.60 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इस तरह मौजूदा भाव से यह स्टॉक करीब 29% का शानदार रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, डाबर इंडिया की तीसरी तिमाही में ग्रोथ शुरूआती उम्मीदों से कम रही हैं। डाबर ने अपना Q3FY25 अपडेट जारी कर दिया है। आंकड़े शुरुआत में जो उम्मीद लगाई जा रही थी उससे कम हैं। हमारा मानना है कि कंसोलिडेट रेवेन्यू में सालाना 2% की वृद्धि होगी और EBITDA की वृद्धि सपाट रहेगी।

नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शार्ट टर्म में डाबर इंडिया के शेयर पर दबाव दिख सकता है। मगर बेहतर ब्रॉडर आर्थिक संकेतकों के साथ एफएमसीजी ग्रोथ में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है। हम 650 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ डाबर इंडिया के शेयर पर ‘BUY’ की रेटिंग बरकरार रख रहे हैं।

MARICO: टारगेट प्राइस 740| करेंट प्राइस 660| रेटिंग BUY

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने सफोला तेल और पैराशूट हेयर आयल बनाने वाली कंपनी मारिको (MARICO) पर भी लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से BUY रेटिंग दी है। कंपनी का शेयर पिछले एक साल में लगभग 18% चढ़ चुका है। जबकि पिछले एक महीने में शेयर का परफॉर्मेंस लगभग सपाट रहा है। सोमवार (6 जनवरी) को इंट्रा-डे ट्रेड में कंपनी का शेयर 2.53% गिरकर 644 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। इस तरह मौजूदा भाव से यह 15% तक का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, एफएमसीजी कंपनी नियर टर्म में मार्जिन पर सतर्क रहते हुए बिक्री आधारित ग्रोथ पर फोकस कर रही है। पैराशूट और सफोला जैसे प्रॉडक्स्ट की मजबूत बिक्री के दम पर कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 6% तक बढ़ सकती है। ब्रोकरेज ने पहले इसके 5% बढ़ने का अनुमान लगाया था।

रिपोर्ट में कहा गया कि मैरिको निकट अवधि में मार्जिन पर सतर्क रहते हुए वॉल्यूम आधारित ग्रोथ पर फोकस कर रही है। हम 740 रुपये टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 6, 2025 | 11:55 AM IST

संबंधित पोस्ट