facebookmetapixel
Q2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)

Stock Market: शेयर बाजार में भयंकर सुनामी! Sensex 3000 अंक लुढ़का, Nifty 1000 अंक गिरा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी 553.60 अंक या 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,710.30 प्रतिशत पर कारोबार कर रहा है।

Last Updated- June 04, 2024 | 11:07 AM IST
Nifty50

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज खुलते ही औंधे मुंह लुढ़क गया और शुरुआती कारोबार बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2500 से ज्यादा अंक फिसल गया।

बता दें कि लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के नतीजे जारी होना शुरू हो गए हैं। शुरूआती रुझानों में एनएडीए (NDA) गठबंधन को कांग्रेस के नेतृत्व वाली ‘इंडि गठबंधन’ से टक्कर मिल रही है जिससे बाजार की उम्मीदों को झटका लगा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) गिरावट के साथ 76,285.78 अंक पर खुला और खुलते ही 74,234.79 अंक के निचले स्तर तक चला गया। 11 बजे सेंसेक्स 3120.76 अंक या 4.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,264.96 अंक के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Stocks to watch: आज DRL, Biocon, Wipro, RVNL, M&M Fin Svcs समेत इन शेयरों पर निवेशकों का फोकस

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी 973.70 अंक या 4.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,290.20 प्रतिशत पर कारोबार कर रहा है।

Top Losers

सेंसेक्स में शामिल लगभग सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एनटीपीसी (NTPC), पावर ग्रिड और एसबीआई (SBI) का शेयर सबसे लुढ़क गया। सोमवार को इन दोनों शेयर में जोरदार वृद्धि थी।

सोमवार को बाजार में आई थी शानदार तेजी

सोमवार को बेंचमार्क 3 प्रतिशत से ज्यादा उछल कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। एग्जिट पोल में लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की भारी जीत की भविष्यवाणी के बाद सोमवार को बाजार में तेजी से उछाल आया था।

एग्जिट पोल के अनुमान में एनडीए को मिल रही प्रचंड बहुमत के चलते बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ़्टी ने लगभग 40 महीनों में अपना बेस्ट ट्रेडिंग सेशन दर्ज किया था।

बता दें कि संसद के 543 सदस्यीय वाले निचले सदन में साधारण बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए कम से कम 272 सीटें चाहिए।

First Published - June 4, 2024 | 9:41 AM IST

संबंधित पोस्ट