Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। हालांकि, इन्फोसिस (Infosys) के शेयर में तेजी के बावजूद बड़े पैमाने पर मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार लाल निशान में चला गया।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज 0.21 प्रतिशत बढ़कर 24,853.8 पर खुला जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 81,580.54 अंक पर खुला, जो दोनों इंडेक्स के लिए आज तक का ऑल टाइम हाई लेवल है। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक तेजी को बरकरार नहीं रख सका और कुछ ही देर में लाल निशान में फिसल गया।
इंफोसिस के शेयर में 4 प्रतिशत तक की बढ़त के कारण आईटी शेयरों में 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी ने गुरुवार को अपने 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए।
इंफोसिस का तिमाही आधार पर मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 20.1 प्रतिशत घटकर 6,368 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी की अन्य इनकम 72 प्रतिशत गिरकर 733 करोड़ रुपये पर आ गई। वहीं, रेवेन्यू बढ़कर 39,315 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इंफोसिस ने स्थिर मुद्रा में अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के अनुमान को बढ़ाकर तीन-चार प्रतिशत कर दिया है। इससे आईटी कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है।
इन शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा और पावर ग्रिड में सबसे ज्यादा गिरावट आई।
इन कंपनियों के शेयर चढ़े
दूसरी तरफ, एशियन पेंट्स (Asian Paints), आईटीसी, नेस्ले और अदानी पोर्ट्स प्रमुख रूप से ग्रीन निशान में कारोबार कर रहे थे।
आईटी को छोड़ सभी इंडेक्स लाल निशान में
आईटी इंडेक्स के अलावा अन्य सभी 12 प्रमुख इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई। व्यापक, अधिक घरेलू स्तर पर केंद्रित स्माल कैप और मिड कैप में लगभग 0.8% की गिरावट आई।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
टेक शेयरों में गिरावट जारी रहने के कारण एशिया प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में दूसरे कारोबारी सत्र में भी गिरावट जारी रही। इसके अलावा, निवेशक डोनाल्ड ट्रंप की संभावित व्यापार नीतियों के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के राष्ट्रपति चुनाव से हटने के प्रभाव का भी आकलन कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया में ASX200 और कोस्पी में क्रमशः 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 1 प्रतिशत गिर गया। चीन में शंघाई कंपोजिट आधा प्रतिशत फिसल गया और जापान का निक्केई सपाट रेखा से थोड़ा नीचे था।
अमेरिका में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, जिसमें डॉव जोन्स 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 में भी गिरावट आई और यह 0.78 प्रतिशत तथा नैस्डैक 0.70 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
आज इन कंपनियों का आएगा रिजल्ट
एथर इंडस्ट्रीज, अतुल, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, भारत पेट्रोलियम कॉर्प, क्रेडिटएसेस ग्रामीण, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, जुबिलेंट फार्मोवा, निप्पॉन लाइफ एएमसी, ओबेरॉय रियल्टी, पतंजलि फूड्स, वन 97 कम्युनिकेशन, पीवीआर आईनॉक्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), रूट मोबाइल, सुप्रीम पेट्रोकेम, तेजस नेटवर्क्स, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और विप्रो आज अपने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।