facebookmetapixel
Lenskart IPO Listing: ₹390 पर लिस्ट हुए शेयर, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेनराशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूड

Opening Bell: रॉकेट बना शेयर बाजार! Sensex खुलते ही 1200 अंक दौड़ा, Adani group के शेयरों में उछाल

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सबसे ज्यादा उछाल अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स में देखा गया जो शुरूआती कारोबार में 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया।

Last Updated- November 25, 2024 | 10:13 AM IST
Share Market

Stock Market today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी देखी गई। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1200 से ज्यादा अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी 24,300 के पार पहुंच गया। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत से निवेशकों की धारणा को बढ़ावा मिला है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज उछाल के साथ 80,193 अंक पर खुला और सुबह के कारोबार में 80,452 के हाईएस्ट लेवल को छू गया। इंट्राडे में सेंसेक्स में 1,355 अंक की बढ़त दर्ज की गई।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी जोरदार उछाल के साथ 24,253.55 अंक पर खुला और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर 24,330 के इंट्राडे हाई को छू लिया। इस दौरान निफ्टी में 400 से ज्यादा अंक तक उछाल आया।

अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल

एनडीटीवी को छोड़कर अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी रही। पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में ग्रुप को लगभग 28 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। निवेशकों ने अमेरिकी अधिकारियों के रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों के मद्देनजर भारतीय समूह में अपना निवेश कम कर दिया है। हालांकि, अदाणी ग्रुप ने आरोपों से इनकार किया है और उन्हें “निराधार” बताया है।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सबसे ज्यादा उछाल अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स में देखा गया जो शुरूआती कारोबार में 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। हालांकि, बाद में इसमें तेजी घटकर 1.5% के आस पास आ गई।

इसके अलावा सेंसेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। कंपनी के शेयरों में यह बढ़त ब्रोकरेज सिटी के रेटिंग में “न्यूट्रल” से “BUY” में अपग्रेड करने के बाद आई है।

शेयर बाजार में आज उछाल की वजह ?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की शानदार जीत के बाद भारतीय शेयर बाजार में उछाल के कारण पर प्रकाश डालते हुए, मास्टर कैपिटल सर्विसेज के निदेशक पल्का अरोड़ा चोपड़ा ने कहा, “महाराष्ट्र में, भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है। इस महाराष्ट्र चुनाव परिणाम से राजनीतिक स्थिरता मिलने की उम्मीद है, जिससे निवेशकों की भावनाओं पर पॉजिटिव असर पड़ेगा, खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरी विकास और सरकार की नीतियों के अनुरूप मैन्युफेक्चरिंग सेक्टरों में।”

उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र में स्थिरता शेयर बाजार में तेजी ला सकती है। इससे व्यापार समर्थक नीतियों की निरंतरता के कारण निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा। खासकर पिछले गठबंधन बदलावों के बाद अनिश्चितता के बाद।”

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव परिणाम पर डिस्काउंट ब्रोकर स्टॉक्सकार्ट के सीईओ प्रणय अग्रवाल ने कहा, ”भारत अगले कुछ वर्षों में 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इस ग्रोथ स्टोरी के इंजन के रूप में महाराष्ट्र का लक्ष्य 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है। इसलिए पश्चिमी राज्य में राजनीतिक स्थिरता इसके आर्थिक प्रभाव और महत्व को देखते हुए भारतीय बाजारों के लिए महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने कहा, ”एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिरता व्यापक राष्ट्रीय रुझानों का संकेत देती है। यह स्थिरता एफडीआई और मेक इन इंडिया पहल के लिए बाजार की गतिशीलता और नीति की भविष्यवाणी को आसान बनाएगी। इससे निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा।”

First Published - November 25, 2024 | 9:32 AM IST

संबंधित पोस्ट