Ola Electric share price: सोमवार को BSE पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 9.4 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे यह इंट्राडे में ₹89.71 के निचले स्तर तक पहुंच गया। आज की गिरावट के साथ, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर लगातार तीन सेशन से गिर रहे हैं और इस दौरान ही कुल 12.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।
दोपहर 2:38 बजे के आसपास, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 7.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.19 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसी दौरान, BSE सेंसेक्स 1.59प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,925.46 पर कारोबार कर रहा था।
सितंबर 2024 में, ओला इलेक्ट्रिक की मासिक बिक्री (Ola Electric Monthly sales) में गिरावट आई और यह इस वर्ष की सबसे कम मासिक बिक्री रही। इसके बाजार हिस्सेदारी में भी लगातार पांच महीने से गिरावट हो रही है, जो अप्रैल में 50 प्रतिशत से अधिक थी। सितंबर में यह घटकर 27 प्रतिशत रह गई। इस दौरान, टीवीएस मोटर (TVS Motor) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि दर्ज की है।
ओला इलेक्ट्रिक के वाहन अक्सर कम कीमतों के कारण बाजार में प्रतिस्पर्धी रहे हैं, मगर अब इसकी बिक्री गिर रही है। यह बिक्री कंपनी के वित्तीय परिणामों (Ola Electric Results) के लिए चुनौती बन रही है। ओला इलेक्ट्रिक अब तक मुनाफा भी नहीं कमा पाई है।
पिछले एक साल में, बजाज ने अपने चेतक ई-स्कूटर (Chetak e-scooters) की डीलरशिप को 100 से बढ़ाकर 500 से अधिक कर दिया है, जबकि ओला की डीलरशिप की संख्या 750 से सिर्फ 800 तक ही बढ़ी है।
इस बीच, ओला की सर्विस को लेकर चिंता ट्विटर (अब X) पर फैल गई है। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ओला के CEO भाविश अग्रवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए ओला की सर्विसेज पर सवाल उठाए।
कामरा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्या भारतीय उपभोक्ताओं की कोई आवाज है? क्या वे यह डिजर्व करते हैं? दोपहिया वाहन कई दिहाड़ी मजदूरों की लाइफलाइन हैं। @nitin_gadkari क्या यह सही तरीका है जिससे भारतीय लोग ईवी का उपयोग करेंगे? @jagograhakjago कुछ कहना है? जिनका भी ओला इलेक्ट्रिक के साथ कोई मुद्दा है, कृपया अपनी कहानी नीचे बताएं।’
While the OLA electric CEO rants on someone else’s paid tweet or not
I & multiple influencers were approached to do paid tweet about Ola just as recently as last month
Ola hired PR agency to create nice tweets on Social media
The regulator should crack down on such PR stunts pic.twitter.com/U1P59dZmbP
— Aditya Shah (@AdityaD_Shah) October 6, 2024
भाविश अग्रवाल ने कामरा पर आरोप लगाया कि उन्हें ओला के खिलाफ बोलने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। उन्होंने जवाब में लिखा, ‘चूंकि आपको इतनी परवाह है @kunalkamra88, आइए हमारी मदद करें! मैं आपको इस पेड ट्वीट या आपके असफल कॉमेडी करियर से कमाए पैसे से भी ज्यादा दूंगा। नहीं तो, शांत रहें और हमें असली ग्राहकों की समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान केंद्रित करने दें। हम अपनी सर्विस नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहे हैं और जल्द ही सभी बैकलॉग्स को सुलझा लेंगे।”
Since you care so much @kunalkamra88, come and help us out! I’ll even pay more than you earned for this paid tweet or from your failed comedy career.
Or else sit quiet and let us focus on fixing the issues for the real customers. We’re expanding service network fast and backlogs… https://t.co/ZQ4nmqjx5q
— Bhavish Aggarwal (@bhash) October 6, 2024
ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ (Ola Electric IPO) का शेयर 9 अगस्त 2024 को BSE पर 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए थे और सूचीबद्ध होने के बाद 17.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर ₹89.50 तक पहुंच गए थे।