facebookmetapixel
GST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्ट

Nykaa Share Price: ₹1,213 करोड़ की डील के बाद शेयर 5% टूटा, बंगा परिवार ने बेची 2.1% हिस्सेदारी

Nykaa Share Price: FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स में बंगा परिवार की ओर से 2.1 फीसदी हिस्सेदारी 1213 करोड़ रुपये में बेची गई है।

Last Updated- July 03, 2025 | 1:29 PM IST
Nykaa share price
Nykaa Share Price: नायका स्टेक सेल डील में गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और जे पी मॉर्गन इंडिया ब्रोकर थे।

Nykaa Share Price: फैशन एंड ब्यूटी रिटेलर ब्रांड नायका (Nykaa) के स्टॉक्स में गुरुवार को तेज गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबारी सेशन में स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया। दरअसल, नायका शेयर में यह बिकवाली स्टेक सेल की खबर के बाद आई है। नायका की मूल कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स में बंगा परिवार (हरिंदरपाल सिंह बंगा और उनकी पत्नी इंद्रा बंगा) की ओर से 2.1 फीसदी हिस्सेदारी 1213 करोड़ रुपये में बेची गई है।

Nykaa में शुरुआती निवेशक हैं बंगा परिवार

हरिंदरपाल सिंह का कमोडिटी बिजनेसमैन हैं और हांगकांग स्थित कैरवेल समूह के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं। बंगा, नायका में शुरुआती निवेशक थे, जो 2021 में लिस्ट हुई। सौदे के मुताबिक, एफएसएन के छह करोड़ इक्विटी शेयर 202.25 रुपये प्रति शेयर के अंतिम मूल्य पर बेचे गए। इस डील के बाद हरिंदरपाल सिंह की नायका में 4.97 फीसदी से घटकर 2.87 फीसदी रह गई। अगस्त 2023 में उन्होंने कंपनी में अपनी 1.43 फीसदी हिस्सेदारी (4 करोड़ से ज्यादा शेयर) 851.50 करोड़ रुपये में बेची थी।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील बुधवार को बीएसई पर एफएसएन के 211.80 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से करीब 4.4 फीसदी डिस्काउंट पर है। इस सौदे के लिए गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और जे पी मॉर्गन इंडिया ब्रोकर थे। इस लेनदेन में लगभग छह करोड़ शेयरों की बिक्री शामिल है, जो एफएसएन में लगभग 2.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

ALSO READ | HDFC Group Stocks: ₹5,800 तक जा सकते हैं ये शेयर! ट्रेडिंग से पहले जानें चार्ट क्या कह रहे हैं

Nykaa Share Price: शेयर ने लगाया गोता

डील की खबर में बाद नायका के स्टॉक में गुरुवार को तेज गिरावट देखने को मिली। दोपहर 1 बजे तक के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर 5 फीसदी तक टूट गया। इस दौरान स्टॉक ने 205.10 का हाई और 201 रुपये पर लो बनाया। बुधवार को शेयर 211.80 रुपये पर बंद हुआ था। 2025 में अबतक शेयर करीब 24 फीसदी रिटर्न दे चुका है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 229.90 और लो 154.90 है। कंपनी का मार्केट कैप 58,151 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

‘Nykaa Now’से ​क्विक कॉमर्स में एंट्री की तैयारी

बीते महीने FSN E-Commerce ने बताया था कि वह अपनी फैशन यूनिट को 2025-26 तक ब्रेक-ईवन (न घाटा न मुनाफा) के स्तर पर लाने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी अब क्विक-कॉमर्स क्षेत्र में भी उतर रही है। ‘Nykaa Now’ की इस सर्विस के जरिए सात बड़े शहरों में 30 से 120 मिनट के भीतर ब्यूटी प्रोडक्ट्स डिलीवर किए जाएंगे। यह सेवा ब्यूटी वेयरहाउस, रिटेल स्टोर्स और देशभर के रैपिड स्टोर्स के नेटवर्क पर आधारित होगी।

हालांकि, Nykaa की फैशन यूनिट अभी भी कंपनी के कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट पर बोझ बनी हुई है। FY25 में इसका एबिटडा मार्जिन (-) 8.3 फीसदी रहा। इस यूनिट ने 3,800 करोड़ रुपये का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) जेनरेट किया।

ALSO READ | Mukul Agrawal Portfolio stock: अप्रैल में था ₹290, अब 76% ऊपर! मुकुल अग्रवाल का ये बासमती शेयर बना रॉकेट

मार्च तिमाही में कैसा था रिजल्ट

मई में कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट तीन गुना बढ़कर 20.28 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह लाभ 6.93 करोड़ रुपये था। इस दौरान ऑपरेशन से आय 23.6 फीसदी बढ़कर 2,061.76 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,667.98 करोड़ रुपये थी। हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखा जाए तो मुनाफा और रेवेन्यू में क्रमश: 22.3 फीसदी और 9 फीसदी की गिरावट आई है। FY25 में Nykaa का कस्टमर बेस सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 4.2 करोड़ के पार पहुंच गया।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुने से ज्यादा बढ़कर 66.08 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY24 में यह 32.26 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की परिचालन से आय 24.4 फीसदी बढ़कर 7,949.82 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 6,385.62 करोड़ रुपये थी।

First Published - July 3, 2025 | 1:15 PM IST

संबंधित पोस्ट