Nykaa Share Price: फैशन एंड ब्यूटी रिटेलर ब्रांड नायका (Nykaa) के स्टॉक्स में गुरुवार को तेज गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबारी सेशन में स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया। दरअसल, नायका शेयर में यह बिकवाली स्टेक सेल की खबर के बाद आई है। नायका की मूल कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स में बंगा परिवार (हरिंदरपाल सिंह बंगा और उनकी पत्नी इंद्रा बंगा) की ओर से 2.1 फीसदी हिस्सेदारी 1213 करोड़ रुपये में बेची गई है।
हरिंदरपाल सिंह का कमोडिटी बिजनेसमैन हैं और हांगकांग स्थित कैरवेल समूह के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं। बंगा, नायका में शुरुआती निवेशक थे, जो 2021 में लिस्ट हुई। सौदे के मुताबिक, एफएसएन के छह करोड़ इक्विटी शेयर 202.25 रुपये प्रति शेयर के अंतिम मूल्य पर बेचे गए। इस डील के बाद हरिंदरपाल सिंह की नायका में 4.97 फीसदी से घटकर 2.87 फीसदी रह गई। अगस्त 2023 में उन्होंने कंपनी में अपनी 1.43 फीसदी हिस्सेदारी (4 करोड़ से ज्यादा शेयर) 851.50 करोड़ रुपये में बेची थी।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील बुधवार को बीएसई पर एफएसएन के 211.80 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से करीब 4.4 फीसदी डिस्काउंट पर है। इस सौदे के लिए गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और जे पी मॉर्गन इंडिया ब्रोकर थे। इस लेनदेन में लगभग छह करोड़ शेयरों की बिक्री शामिल है, जो एफएसएन में लगभग 2.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
ALSO READ | HDFC Group Stocks: ₹5,800 तक जा सकते हैं ये शेयर! ट्रेडिंग से पहले जानें चार्ट क्या कह रहे हैं
डील की खबर में बाद नायका के स्टॉक में गुरुवार को तेज गिरावट देखने को मिली। दोपहर 1 बजे तक के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर 5 फीसदी तक टूट गया। इस दौरान स्टॉक ने 205.10 का हाई और 201 रुपये पर लो बनाया। बुधवार को शेयर 211.80 रुपये पर बंद हुआ था। 2025 में अबतक शेयर करीब 24 फीसदी रिटर्न दे चुका है। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 229.90 और लो 154.90 है। कंपनी का मार्केट कैप 58,151 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।
बीते महीने FSN E-Commerce ने बताया था कि वह अपनी फैशन यूनिट को 2025-26 तक ब्रेक-ईवन (न घाटा न मुनाफा) के स्तर पर लाने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी अब क्विक-कॉमर्स क्षेत्र में भी उतर रही है। ‘Nykaa Now’ की इस सर्विस के जरिए सात बड़े शहरों में 30 से 120 मिनट के भीतर ब्यूटी प्रोडक्ट्स डिलीवर किए जाएंगे। यह सेवा ब्यूटी वेयरहाउस, रिटेल स्टोर्स और देशभर के रैपिड स्टोर्स के नेटवर्क पर आधारित होगी।
हालांकि, Nykaa की फैशन यूनिट अभी भी कंपनी के कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट पर बोझ बनी हुई है। FY25 में इसका एबिटडा मार्जिन (-) 8.3 फीसदी रहा। इस यूनिट ने 3,800 करोड़ रुपये का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) जेनरेट किया।
ALSO READ | Mukul Agrawal Portfolio stock: अप्रैल में था ₹290, अब 76% ऊपर! मुकुल अग्रवाल का ये बासमती शेयर बना रॉकेट
मई में कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट तीन गुना बढ़कर 20.28 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह लाभ 6.93 करोड़ रुपये था। इस दौरान ऑपरेशन से आय 23.6 फीसदी बढ़कर 2,061.76 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,667.98 करोड़ रुपये थी। हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखा जाए तो मुनाफा और रेवेन्यू में क्रमश: 22.3 फीसदी और 9 फीसदी की गिरावट आई है। FY25 में Nykaa का कस्टमर बेस सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर 4.2 करोड़ के पार पहुंच गया।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुने से ज्यादा बढ़कर 66.08 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY24 में यह 32.26 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की परिचालन से आय 24.4 फीसदी बढ़कर 7,949.82 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 6,385.62 करोड़ रुपये थी।