facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

NTPC ग्रीन एनर्जी IPO ने निवेशकों को लुभाया, मगर बैंकरों को मिला कम पैसा

पिछले वित्त वर्ष में एनटीपीसी ग्रीन का लाभ करीब दोगुना होकर 3.45 अरब रुपये हो गया जबकि राजस्व 35 फीसदी से ज्यादा के इजाफे के साथ 19.63 अरब रुपये रहा।NT

Last Updated- November 27, 2024 | 9:40 PM IST
Arbitration award of Rs 1,981 crore against NTPC rejected NTPC के खिलाफ 1,981 करोड़ रुपये का मध्यस्थता फैसला खारिज

देश की बढ़ती स्वच्छ ऊर्जा जरूरतों पर निवेशकों के दांव के बीच बिजली उत्पादक एनटीपीसी की अक्षय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) का शेयर बुधवार को एक्सचेंज में लिस्टिंग के साथ 14 फीसदी उछल गया। दिन के कारोबार में यह शेयर करीब 12.30 बजे 12.4 फीसदी की बढ़त के साथ 121.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अंत में यह शेयर एनएसई पर 12.64 फीसदी के इजाफे के साथ 121.65 रुपये पर बंद हुआ जबकि इसका इश्यू प्राइस 108 रुपये था। इस तरह से कंपनी का मूल्यांकन 1.02 लाख करोड़ रुपये यानी 12.08 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कंपनी ने 10.8 अरब डॉलर के मूल्यांकन का लक्ष्य रखा था।

पिछले वित्त वर्ष में एनटीपीसी ग्रीन का लाभ करीब दोगुना होकर 3.45 अरब रुपये हो गया जबकि राजस्व 35 फीसदी से ज्यादा के इजाफे के साथ 19.63 अरब रुपये रहा। डीलॉजिक डेटा के अनुसार इसका 1.2 अरब डॉलर का आईपीओ देश के नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग में सबसे बड़ा था, जिसे दोगुना से अधिक आवेदन मिले क्योंकि सरकार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के जोर के बीच निवेशकों ने तेजी से इस बढ़ते क्षेत्र की ओर रुख किया।

भारत अपने स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जूझ रहा है। उसने निवेश बढ़ाया है और क्षमता विस्तार किया है। मूडीज़ रेटिंग्स के अनुसार 2022 में पिछड़ने के बाद उसे अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए 2030 तक 385 अरब डॉलर खर्च करने होंगे।

इस तरह की मांग से एनटीपीसी ग्रीन की समकक्ष वारी एनर्जीज़ को इस साल की शुरुआत में अपनी सूचीबद्धता के समय 66 फीसदी की वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली। एलएसईजी के आंकड़ों के अनुसार इस साल 13 नवंबर तक करीब 300 भारतीय कंपनियों ने आईपीओ के जरिये करीब 15.5 अरब डॉलर जुटाए हैं जो साल 2023 में जुटाए गए 7.4 अरब डॉलर के मुकाबले करीब दोगुना है।

एनटीपीसी ग्रीन से चार निवेश बैंकों को मिले महज 7.1 करोड़ रुपये

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की शेयर बिक्री का कामकाज संभालने वाला चार निवेश बैंकों को कंपनी से महज 7.1 करोड़ रुपये मिले जो इश्यू के कुल आकार का 0.07 फीसदी है। कंपनी का 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ ह्युंडै मोटर इंडिया और स्विगी के बाद इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। साथ ही यह देश की किसी अक्षय ऊर्जा कंपनी की सबसे बड़ी पेशकश रही।

इसकी तुलना में ह्युंडै इंडिया ने पांच निवेश बैंकों को आईपीओ का कामकाज संभालने के लिए 493 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, वहीं स्विगी ने 11,327 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री का कामकाज संभालने वाले निवेश बैंकों को 275 करोड़ रुपये दिए थे।

एनटीपीसी ग्रीन की तरफ से काफी कम शुल्क का भुगतान अन्य बड़ी पीएसयू की शेयर बिक्री में दिखे रुझान के मुताबिक है जहां बैंकरों ने आकर्षक शुल्क के बजाय अपनी रैंकिंग को तवज्जो दी थी। एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ का कामकाज आईडीबीआई कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल कैपिटल, और नुवामा ने संभाला। एनटीपीसी ग्रीन के कम शुल्क के बावजूद साल 2024 निवेश बैंकों के लिए शानदार वर्ष रहा है।agen

First Published - November 27, 2024 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट