बुधवार को तीन कंपनियां एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हुईं। लेकिन उनका आगाज कमजोर रहा और स्मॉलकैप की हालिया बिकवाली का धारणा पर असर दिखा। जन स्मॉल फाइनैंस बैंक का शेयर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 11 फीसदी नीचे आ गया वहीं कैपिटल एसएफबी 7 फीसदी फिसल गया।
राशि पेरिफेरल्स का शेयर महज 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि उसके आईपीओ को करीब 60 गुना बोलियां मिली थीं। बाजार के प्रतिभागियों ने कमजोर सूचीबद्धता के लिए स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी को जिम्मेदार ठहराया। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इस महीने के 8 फरवरी के उच्चस्तर 16,691 से 9 फीसदी तक नीचे आया। अलबत्ता, बुधवार को इसमें मामूली सुधार देखने को मिला।
तीनों आईपीओ में निवेशकों की प्रतिक्रिया मिलीजुली थी। राशि पेरिफेरल्स के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ की सबसे ज्यादा मांग रही। इसके बाद जन एसएफबी और कैपिटल एसएफबी का स्थान रहा, जिन्हें क्रमश: 18.5 गुना और 4 गुना आवेदन मिले थे। जन एसएफबी और कैपिटल एसएफबी में नए शेयरों के साथ-साथ द्वितीयक बिक्री भी शामिल थी।
दोनों कंपनियों को एसएफबी की अनिवार्य सूचीबद्धता से संबंधित आरबीआई के नियमों के पालन के लिए आईपीओ लाना पड़ा। आखिरी बंद भाव पर जन एसएफबी का मूल्यांकन 3,851 करोड़ रुपये और कैपिटल एसएफबी का 1,956 करोड़ रुपये बैठता है।
30 सितंबर को जन एसएफबी और कैपिटल एसएफबी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां क्रम से 23,000 करोड़ रुपये व 5,900 करोड़ रुपये की थी। राशि का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस था। आखिरी बंद भाव पर कंपनी का मूल्यांकन 2,112 करोड़ रुपये बैठता है।
इस बीच, बुधवार को सूचीबद्ध साइनपोस्ट इंडिया का शेयर 318 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह कंपनी का मूल्यांकन 1,700 करोड़ रुपये बैठता है। यह कंपनी प्रेसमैन एडवरटाइजिंग के साथ विलय से सृजित हुई है।