शेयर बाजार

Navratna PSU Q4 रिजल्ट्स के साथ करेगी Dividend और बोनस शेयर का ऐलान, बोर्ड मीटिंग की डेट हुई फाइनल

Q4 Results: रेलवे पीएसयू कंपनी ने अब तक चार बार बोनस शेयर जारी किए हैं। बीएसई वेबसाइट के अनुसार, कॉनकॉर ने पहली बार अप्रैल 2008 में बोनस शेयर जारी किए थे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 21, 2025 | 3:53 PM IST

CONCOR Q4 Results: नवरत्न पीएसयू कंपनी कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) गुरुवार (22 मई) को वित्त वर्ष 2024-25 समेत मार्च तिमाही (Q4) के नतीजों का ऐलान करेगी। कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज फाईलिंग में यह जानकारी दी।

कंपनी ने इस जानकारी के साथ निवेशकों के लिए दो बड़ी खुशखबरी भी है। कंपनी मार्च तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड (Dividend) और बोनस शेयर (Bonus Share) का भी ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक गुरुवार को होगी।

ALSO READ: Maharatna Power PSU को Q4 में ₹8358 करोड़ मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान; शेयर ने लगाई छलांग

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया, ”कॉनकॉर के बोर्ड की बैठक गुरुवार, 22 मई 2025 को आयोजित की जायेगी। बैठक में अन्य बातों के साथ शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर, यदि कोई हो, जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। इसे शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद ही पास किया जाएगा।’

CONCOR Dividend History

बीएसई वेबसाइट के मुताबिक, कॉनकॉर ने फरवरी 2025 में अपने निवेशकों को हर शेयर पर 4.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। साल 2024 में कॉनकॉर ने चार बार…नवंबर में ₹3.25, सितंबर में ₹2.50, अगस्त में ₹2, और फरवरी में ₹4 का डिविडेंड दिया था। इससे पहले कंपनी ने अपने निवेशकों को 2023 और 2022 में क्रमशः ₹11 और ₹10 का डिविडेंड दिया था।

CONCOR Bonus History

कॉनकॉर ने अब तक चार बार बोनस शेयर जारी किए हैं। बीएसई वेबसाइट के अनुसार, कॉनकॉर ने पहली बार अप्रैल 2008 में बोनस शेयर जारी किए थे। तब बोनस का रेश्यो 1:1 था। इसके बाद कंपनी ने सितंबर 2013, फरवरी 2017 और फरवरी 2019 में भी 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी किए।

CONCOR Share History

कॉनकॉर के शेयर पिछले दो हफ्ते में 7.77 फीसदी चढ़ गए हैं। एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। तीन महीने में शेयर में 6.81% की तेजी आई है। जबकि छह महीने में शेयर 5% और एक साल में 33.15% गिरा है। स्टॉक अपने हाई से 40% तक चुका है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 1,193.95 रुपये और 52 वीक्स लो 601.65 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 44,591 करोड़ रुपये है।

First Published : May 21, 2025 | 3:32 PM IST