facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Q1 रिजल्ट के बाद फूड सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड को लेकर क्या है अपडेट

Q1 FY26 के नतीजों में कंपनी ने मिला-जुला प्रदर्शन दिखाया है। जून 2025 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7.6 फीसदी बढ़कर 473 करोड़ रुपये रहा है।

Last Updated- August 15, 2025 | 4:37 PM IST
Nuvama Wealth stock split
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Stock Split: फूड सेक्टर से जुड़ी मशहूर कंपनी मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज ने अपने शेयरों के पहले स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 5:1 के अनुपात में शेयरों का विभाजन करने का फैसला किया है, जिसका मकसद शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना और रिटेल निवेशकों के लिए इन्हें और किफायती बनाना है। इस योजना के तहत, 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में बंट जाएगा, जो पूरी तरह पेड-अप होंगे। कंपनी ने बताया कि रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में की जाएगी। इस कॉरपोरेट फैसले को लागू करने के लिए कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के कैपिटल क्लॉज में बदलाव किया जाएगा, जिसके लिए शेयरधारकों और नियामक मंजूरी की जरूरत होगी। ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट है।

कंपनी ने बताया कि इस विभाजन से कुल मार्केट कैपिटल पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन प्रति शेयर की कीमत कम होने से रिटेल निवेशकों का आकर्षण बढ़ेगा और ट्रेडिंग वॉल्यूम में इजाफा होने की उम्मीद है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी शेयरधारक के पास 10 रुपये फेस वैल्यू के 100 शेयर हैं, तो स्प्लिट के बाद उसके पास 2 रुपये फेस वैल्यू के 500 शेयर होंगे।

Also Read: Market This Week: छह हफ्तों की गिरावट के बाद बाजार में वापसी, बैंकिंग और IT ने दिखाई ताकत; निवेशकों की वेल्थ ₹3 लाख करोड़ बढ़ी

पहली तिमाही के नतीजे: रेवेन्यू बढ़ा, मार्जिन पर दबाव

मिसेज बेक्टर्स फूड्स ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजों में मिला-जुला प्रदर्शन दिखाया है। जून 2025 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7.6 फीसदी बढ़कर 473 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 439.4 करोड़ रुपये था। ग्रॉस प्रॉफिट 2.3 फीसदी बढ़कर 215.8 करोड़ रुपये रहा, लेकिन ग्रॉस मार्जिन 48 फीसदी से घटकर 45.6 फीसदी रह गया। EBITDA में 9 फीसदी की गिरावट आई और यह 58.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका मार्जिन 14.6 फीसदी से कम होकर 12.3 फीसदी हो गया। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 12.8 फीसदी की कमी आई और यह 30.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि PAT मार्जिन 8.1 फीसदी से घटकर 6.5 फीसदी हो गया।

अगर वित्त वर्ष 25 की अंतिम तिमाही की बात करें तो कंपनी का उस तिमाही में रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 446.1 करोड़ रुपये से 473 करोड़ रुपये रहा था। ग्रॉस प्रॉफिट 9.2 फीसदी बढ़कर 197.6 करोड़ रुपये से 215.8 करोड़ रुपये रहा था। EBITDA में 4.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 55.6 करोड़ रुपये से 58.2 करोड़ रुपये हो गया था, लेकिन मार्जिन 12.5 फीसदी से थोड़ा कम होकर 12.3 फीसदी रहा था। हालांकि, PAT में 9.9 फीसदी की कमी आई और यह 34.3 करोड़ रुपये से घटकर 30.9 करोड़ रुपये रह गया, जबकि मार्जिन 7.7 फीसदी से कम होकर 6.5 फीसदी हो गया।

अगर कंपनी के शेयरों की बात करें तो बीते गुरुवार कंपनी के शेयर BSE पर 2.57% के उछाल के साथ 1394.25 पर बंद हुए थे।

First Published - August 15, 2025 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट