शेयर बाजार

Dividend Stocks: टायर बनाने वाली मशहूर कंपनी निवेशकों को देगी 30% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

कंपनी ने मजबूत सितंबर तिमाही नतीजों के बाद तीन रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है और निवेशकों को भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर तय किया है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- November 16, 2025 | 6:40 PM IST

MRF Dividend: टायर बनाने वाली मशहूर कंपनी MRF टायर्स ने अपने निवेशकों को जबरदस्त तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों के साथ शेयरधारकों को 3 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह 10 रुपये के फेस वैल्यू के हिसाब से 30 फीसदी बैठता है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर को तय की है और कहा है कि 5 दिसंबर के बाद यह पैसा शेयरधारकों के खाते में आ जाएगा।

Q2 में कंपनी को हुआ जबरदस्त मुनाफा

बता दें कि बीते दिनों MRF ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे। इस तिमाही कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 11.6 फीसदी बढ़कर 525 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 470 करोड़ था। कंपनी की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। इस तिमाही ऑपरेशंस से होने वाली कमाई 7.2 फीसदी चढ़कर 7,378 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल 6,881 करोड़ थी।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफा

कंपनी ने बताया कि मानसून की वजह से दूसरी तिमाही में बिक्री आमतौर पर कम रहती है, लेकिन इस बार ओरिजिनल इक्विपमेंट यानी नई गाड़ियों के लिए टायर की सप्लाई दहाई अंकों में बढ़ी। कंपनी निर्यात भी अच्छा रहा, भले ही टैरिफ की दिक्कतें थीं।

मार्केट में क्या है हाल?

बीते शुक्रवार को BSE पर MRF के शेयर 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 157432.05 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में बीते एक महीने में 0.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक साल, दो साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 30.47 फीसदी, 46.26 फीसदी और 119.14 फीसदी का रिटर्न दिया है। BSE के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप अभी 66,769.18 करोड़ रुपये हैं। MRF के शेयरों का 52-वीक हाई 163,500.00 रुपये जबकि 52-वीक लो 100,500.00 रुपये है।

First Published : November 16, 2025 | 6:40 PM IST