Sharekhan Stocks pick: ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दुनियाभर की नजर फेडरल रिजर्व के अगले कदम पर टिकी हैं। फेड के फैसले के बाद बाजार को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है। ऐसे में बाजार में लंबी अवधि का नजरिया अच्छी तेजी दिखा सकता है। बाजार के बदलते मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउस मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) चुनिंदा पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है।
मिराए एसेट शेयरखान ने जिन स्टॉक्स पर BUY रेटिंग दी है, उनमें Ratnamani Metals & Tubes, Asian Paints, KPIL, TCI, और REC शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन स्टॉक्स पर एक साल से ज्यादा का नजरिया रखना है। ये शेयर इस अवधि में करीब 50 फीसदी तक का अपसाइड दिखा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2026 में निफ्टी टच करेगा 29,300! ग्लोबल ब्रोकरेज ने जारी की टॉप-20 स्टॉक्स की मास्टर लिस्ट
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2900
CMP: ₹2380
अनुमानित रिटर्न: 22%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹3360
CMP: ₹2867
अनुमानित रिटर्न: 17%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1570
CMP: ₹1181
अनुमानित रिटर्न: 33%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1350
CMP: ₹1079
अनुमानित रिटर्न: 25%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹535
CMP: ₹358
अनुमानित रिटर्न: 50%
(CMP: 1 दिसंबर 2025 के आधार पर)
एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजारों में हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग सेशन यानी मंगलवार (2 दिसम्बर) को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती सेशन फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार पर दबाव देखा गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 300 से ज्यादा अंक गिरकर 85,325 पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में कुछ रिकवरी देखने को मिली। सुबह 9:34 बजे यह 216.91 या 0.25 फीसदी की गिरावट लेकर 85,424.99 पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 26,087 पर खुला। सुबह 9:35 बजे यह 57.85 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 26,117 पर ट्रेड कर रहा था।
एशियाई बाजार मंगलवार को ज्यादातर बढ़त में रहे। दक्षिण कोरियाई ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली। यह बढ़त तब दर्ज हुई जब अमेरिकी कॉमर्स मंत्री हावर्ड लट्निक ने पुष्टि की कि दक्षिण कोरिया से आयातित वाहनों पर अमेरिका की 15 प्रतिशत की घटाई गई ऑटो टैरिफ दर 1 नवंबर से रेट्रोस्पेक्टिव रूप से लागू होगी। ह्युंदै मोटर और किया के शेयर क्रमशः लगभग 5 प्रतिशत और 3 प्रतिशत चढ़े, जिससे कोस्पी 1.02 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)